Japanese PM in Delhi: दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा, राजघाट पहुंच राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि

Japanese PM in Delhi:

0
68
Japanese PM in Delhi top news today
Japanese PM in Delhi top news today

Japanese PM in Delhi: जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा दो दिवसीय भारत दौरे पर आज दिल्‍ली पहुंच चुके हैं।दो दिवसीय दौरे में द्वीपक्षीय सहयोग बढ़ाने समेत कई महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत होगी।सोमवार की सुबह जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा राजघाट पहुंचे।उन्‍होंने राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए।उन्हें महात्मा गांधी की जीवनी पर लिखी गई पुस्तकें भेंट की गईं।

भारत यात्रा के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे।दोनों पक्ष पारस्परिक हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।”

Japanese PM in Delhi News
Japanese PM in Delhi.

Japanese PM in Delhi: G-20 पर होगी चर्चा

Japanese PM in Delhi: ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दोनों देशों के प्रतिनिधि जी-20 में भारत की अध्यक्षता पर भी चर्चा करेंगे।विदेश मंत्रालय से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार “वे जी-7 और जी-20 के अपने संबंधित अध्यक्षों के लिए अपनी प्राथमिकताओं पर भी चर्चा करेंगे।” टोक्यो इस साल G-7 देशों के समूह की अध्यक्षता करेगा, लेकिन उसका भारत में होने वाली G-20 अर्थव्यवस्थाओं के समूह की अध्यक्षता पर असर नहीं पड़ेगा।

संबंधित खबरें