जम्मू-कश्मीर में आफत: रियासी में भूस्खलन और रामबन में बादल फटने से तबाही, कई लोग लापता

0
4
जम्मू-कश्मीर में कुदरत का प्रकोप
जम्मू-कश्मीर में कुदरत का प्रकोप

जम्मू-कश्मीर के रियासी और रामबन जिलों में शनिवार को भारी बारिश ने तबाही मचा दी। एक तरफ रामबन में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई, वहीं रियासी में हुए भूस्खलन में एक ही परिवार के सात सदस्य दबकर जान गंवा बैठे। कुल मिलाकर इन दोनों हादसों में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

रियासी का हादसा:

रियासी जिले में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिससे एक कच्चा मकान ढह गया। इस हादसे में नजीर अहमद, उनकी पत्नी वजीरा बेगम और उनके पांच बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। मलबे में दबने से पूरा परिवार खत्म हो गया। मृत बच्चों की पहचान बिलाल अहमद (13), मोहम्मद मुस्तफा (11), मोहम्मद आदिल (8), मोहम्मद मुबारक (6) और मोहम्मद वसीम (5) के रूप में हुई है।

रामबन की त्रासदी:

दूसरी ओर, रामबन जिले में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना में पांच लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। अचानक आई तेज़ बारिश ने इलाके को बाढ़ जैसी स्थिति में धकेल दिया। प्रशासन और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं और बाकी की तलाश जारी है।

राहत व बचाव कार्य:

स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि प्रभावित इलाकों में तेजी से राहत और बचाव अभियान चल रहा है। लापता लोगों की खोज के लिए विशेष दल लगाए गए हैं। अचानक हुई इन प्राकृतिक घटनाओं ने इलाके में दहशत और शोक का माहौल पैदा कर दिया है।