गांदरबल में बड़ा हादसा: ITBP जवानों से भरी बस सिंध नदी में गिरी, राहत-बचाव कार्य जारी

0
10
गांदरबल में बड़ा हादसा
गांदरबल में बड़ा हादसा

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के कुल्लन इलाके में बुधवार (30 जुलाई) को सुरक्षाबलों को लेकर जा रही एक बस सिंध नदी में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान इस बस में सवार थे। घटना के वक्त इलाके में भारी बारिश हो रही थी।

अधिकारियों ने बताया कि यह राहत की बात रही कि बस में मौजूद सभी जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बस में कुल कितने जवान सवार थे।

चालक घायल, अस्पताल में भर्ती

इस दुर्घटना में बस चालक को चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पहुंचे राहत और बचाव दल ने तुरंत ऑपरेशन शुरू किया और जवानों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो आया सामने

इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रेस्क्यू टीम के सदस्य नदी में गिरी बस तक पहुंचकर जवानों को बाहर निकाल रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक किसी बड़े जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, हालांकि बस में मौजूद जवानों के कुछ हथियार अब तक नहीं मिले हैं।

हादसे का कारण स्पष्ट नहीं

फिलहाल हादसे के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान है कि बस फिसलन या तकनीकी खराबी की वजह से नियंत्रण खो बैठी होगी। प्रशासन इस घटना की विस्तृत जांच में जुटा हुआ है।