पाकिस्तान हमेशा भारत पर हमला करने के लिए प्रयासरत रहता है। अब चाहे वो हमला सीमा पर हो या देश के अंदर। इस बार उसकी साजिश भारत के अंदर रहकर देश की सुरक्षा संबंधी जानकारी इकट्ठा करने की थी जिसे हमारे इंटेलीजेंस टीम ने नाकाम कर दिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को अलकायदा के आतंकी को गिरफ्तार करने के बाद अब एक संदिग्ध आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। इस आईएसआई एजेंट का नाम मोहम्मद परवेज है। मोहम्मद परवेज उत्तरी दिल्ली के चांदनी महल इलाके में रह रहा था, जहां पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया। इस पर आरोप है कि खुफिया जानकारी एकत्रित करने के लिए वह भारतीय फौज की महिला कर्नल को सोशल मीडिया से धमकी दे रहा था।
सूचना के मुताबिक, आईएसआई एजेंट महिला कर्नल की अश्लील तस्वीर इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दे रहा था। वह कर्नल से रक्षा संबंधी खुफिया जानकारी की मांग कर रहा था। धमकाने के लिए वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा था। आईएसआई एजेंट की यह गिरफ्तारी कई मायनों में अहम् मानी जा रही है क्योंकि उसके द्वारा पुलिस को उसके साथियों के बारे में भी मालूम चल सकता है। वैसे आईएसआई की यह हरकत कोई नई बात नहीं है क्योंकि इससे पहले भी कई ऐसे लोग गिरफ्तार हुए हैं जो भारतीय सेना से जुड़े दस्तावेज चुराकर पाकिस्तान भेजने के फिराक में लगे रहते हैं।