इंस्टाग्राम में आया नया ‘Watch History’ फीचर, अब पहले देखी गई रील्स फिर से देखना हुआ आसान

0
0
इंस्टाग्राम में आया नया ‘Watch History’ फीचर
इंस्टाग्राम में आया नया ‘Watch History’ फीचर

इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए एक बेहद उपयोगी फीचर जारी किया है, जिसकी मदद से अब वे पहले देखी हुई रील्स को दोबारा आसानी से ढूंढकर देख सकेंगे। अक्सर ऐसा होता है कि रील देखते समय अचानक फोन कॉल आ जाए या ऐप बंद हो जाए, और बाद में वही रील काफी कोशिश के बाद भी नहीं मिलती। इस दिक्कत को दूर करने के लिए इंस्टाग्राम ने “Watch History” नाम का नया फीचर जोड़ा है।

कैसे मिलेगा Watch History का विकल्प?

इस फीचर का ऐलान इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोस्सेरी ने किया। मोस्सेरी ने बताया कि:

  • यूजर को अपने प्रोफाइल में जाकर
  • सेटिंग्स खोलनी होगी
  • उसके बाद Your Activity सेक्शन में जाना होगा
  • यहां उन्हें Watch History का विकल्प मिलेगा
  • इस सेक्शन में आपको आपकी पुरानी देखी गई सभी रील्स की लिस्ट दिखाई देगी।
  • बेहद उपयोगी है यह फीचर

इस नए फीचर की खास बात यह है कि:

  • आप तारीख, सप्ताह, महीने, या किसी विशेष तारीख के आधार पर भी रील्स खोज सकेंगे।
  • साथ ही अगर आप चाहें तो अपनी वॉच हिस्ट्री से किसी भी रील को डिलीट भी कर सकते हैं।
  • यह सुविधा उन यूज़र्स के लिए काफी फायदेमंद होगी जो बाद में किसी रील को फिर से देखना चाहते हैं या उसे शेयर करना चाहते हैं।

टिकटॉक से प्रेरित, लेकिन ज्यादा लचीला

यह फीचर टिकटॉक के वॉच हिस्ट्री सिस्टम से प्रेरित माना जा रहा है, हालांकि इंस्टाग्राम ने इसमें अधिक कस्टमाइज़ेशन और सुविधाएं जोड़ी हैं। मेटा पिछले काफी समय से इंस्टाग्राम में टिकटॉक जैसे फीचर्स एड कर रही है। हाल ही में इंस्टाग्राम ने एक साथ कई रील्स लिंक करने और पिक्चर-इन-पिक्चर मोड जैसे फीचर्स भी जारी किए हैं।

कुल मिलाकर नया वॉच हिस्ट्री फीचर रील देखने के अनुभव को और आसान बनाता है और यूजर्स के लिए यह एक बड़ा अपडेट माना जा रहा है।