Indresh Kumar in Jammu: शनिवार को आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार जम्मू पहुंचे। यहां उन्होंने चीन और पाकिस्तान दोनों ही देशों को निशाने पर लिया। इसके साथ ही पीओके और कैलाश मानसरोवर को लेकर बड़ी बात कह दी। इंद्रेश कुमार जम्मू पहुंचते ही सबसे पहले यहां के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। उसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कश्मीरी पंडितों को लेकर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के घाटी में पुनर्वास पर कोई भी कश्मीरी नेता बयान नहीं देता। कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग पर भी इनका कोई बयान नहीं आता।

Indresh Kumar in Jammu: कोरोना में भारत बना रक्षक-इंद्रेश कुमार
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार शनिवार को जम्मू में प्रेस वार्ता कर रहे थे। उन्होंने मौके पर कोरोना को लेकर चीन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चीन ने कोविड नाम का वायरस बनाया और 8 लाख लोगों की जान ले ली। वहीं, कोरोना के दौरान भारत रक्षक के रूप में सामने आया। उन्होंने कहा कि चीन के लिए भारत सबसे बड़ी चुनौती है। चीन के साथ इंद्रेश कुमार ने पाकिस्तान को भी निशाने पर लिया।
भारत में मिले कैलाश मानसरोवर और पाओके-इंद्रेश कुमार
प्रेस को संबोधित करते हुए इंद्रेश कुमार पाक पर भी बरसे। उन्होंने कहा कि पिछले 75 सालों में पाकिस्तान में एक भी ऐसा सप्ताह नहीं रहा, जो शांति से गुजरा हो। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर जुल्म लगातार जारी है। यह अत्याचार केवल हिंदू और सिखों पर नहीं, बल्कि दूसरे धर्मों के लोगों पर भी हो रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने कैलाश मानसरोवर और पीओके पर भी अपनी बात कही। इंद्रेश कुमार ने कहा कि कैलाश मानसरोवर भारत का है उसे भारत का होना चाहिए। उन्होंने मौके पर लोगों से कैलाश मानसरोवर और पीओके को लेकर प्रार्थना करने के लिए कहा। इंद्रेश कुमार ने कहा “मैं आम जनता से अपील करता हूं कि वह रोजाना यह प्रार्थना करें कि पीओके और कैलाश मानसरोवर भारत में मिले।”
यह भी पढ़ेंः
हिमालच में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM Modi, बोले-कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ व भटकाओ की नीति…
Nawab Malik की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! ED को मिला संपत्ति जब्त करने का आदेश