कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल (सीसीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 101 वीं जयंती के मौके पर उनकी समाधि शक्ति स्थल जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और देश के लिए उनके बलिदान को याद किया।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर इंदिरा गांधी को याद करते हुए लिखा “Forgiveness is a virtue of the brave. यानि ‘क्षमाशील होना बहादुर की निशानी है’। 31 अक्टूबर, 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनकी सुरक्षा में तैनात कर्मी ने ही गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी थी।


इसके साथ ही पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, श्री पीसी चाको, अजय माकन सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शक्ति स्थल पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उल्लेखनीय है कि आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 101 वीं जयंती है। उनका जन्म 19 नवंबर 1917 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था।

मोदी ने इंदिरा गांधी को किया याद 
पीएम मोदी  ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का उनकी जयंती पर स्मरण किया है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर नमन।”

साभार,ईएनसी टाईम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here