कश्मीर पर Imran Khan के Propaganda पर UNGA में भारत की पहली सचिव Sneha Dubey ने करारा जवाब दिया

0
672
India's first secretary at UNGA Sneha Dubey
India's first secretary at UNGA Sneha Dubey

UNGA में भारत की पहली सचिव Sneha Dubey दुबे ने कश्मीर पर पाकिस्तान (Pakistan) के वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान (Imran Khan) के झूठ पर जवाब देते हुए लताड़ लगाई है। उन्‍होंने पाकिस्‍तान से अपने अवैध कब्जे वाले कश्मीर के सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करने की बात कही।

स्नेहा दुबे ने UNGA में कहा कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत के खिलाफ झूठ का प्रचार के लिए संयुक्त राष्ट्र के Platform का उपयोग किया है और पाकिस्तान में आतंकवादियों को पनाह मिलती है।

बार-बार झूठ बोलने वालों के लिए हमें सहानुभूूति है

UNGA में भारत की पहली सचिव ने कहा, ” अफसोस की बात है कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के नेता ने मेरे देश के खिलाफ झूठे और दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रदान किए गए प्लेटफार्मों का दुरुपयोग किया है और अपने देश की दुखद स्थिति से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए व्यर्थ की कोशिश की है, जहां आतंकवादी मुफ्त पास का आनंद लेते हैं। जबकि इस तरह के बयान बार-बार झूठ बोलने वाले व्यक्ति की मानसिकता के लिए हमारी सामूहिक अवमानना ​​​​और सहानुभूति के पात्र हैं। मैं तथ्‍याें को सही से बताने के लिए अपनी बात की शुरूआत करती हूं। ”

उन्‍होंने कहा यह भी कहा , ” हम पाकिस्तान के नेता द्वारा हमारे देश के आंतरिक मामलों में दखल करने और दुनिया के मंच पर झूठ फैलाने के लिए इस प्रतिष्ठित मंच की छवि खराब करने के एक और प्रयास के जवाब के अपने अधिकार का प्रयोग करते हैं। ”

कौन है पाकिस्तान को लताड़ने वाली स्नेहा दुबे ?

स्नेहा 2012 बैच की IFS अधिकारी हैं, जिन्होंने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली से MPhil किया था। उनकी पहली नियुक्ति विदेश मंत्रालय में हुई थी। 2014 में संयुक्त राष्ट्र में नियुक्ति होने से पहले वह मैड्रिड में भारत की तीसरी सचिव थीं। बहुत कम उम्र से, स्नेहा ने वर्ष 2011 में अपने पहले ही प्रयास में Indian Foreign Services में सफलता हााासिलल की।