भले ही वर्तमान समय में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा और आतंकवाद को लेकर तनातनी जारी है किंतु दोनों ही देश के कई लोग आपसी ‘भाईचारा’ और ‘प्यार’ बनाने में पीछे नहीं हटते। वर्तमान में भारत के तरफ से ही कुछ लोगों ने कुछ ऐसा किया जिससे पाकिस्तानी भाव-विभोर हो गए। Indian Acapella Band Voxchord नामक एक बैंड ने पाकिस्तान के राष्ट्रगान को गाते एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पाकिस्तान को राष्ट्रगान के माध्यम से उनको उनकी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहे हैं। इस वीडियो में बैंड के सदस्यों ने कहा है कि पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने का यह हमारा तरीका है।
इस वीडियो के आने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है और सोशल मीडिया पर यह खूब शेयर किया जा रहा है। इस बैंड ने भारत और पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी को भुलाकर प्यार फैलाने की कोशिश की है। बता दें कि पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाता है। दोनो ही देश इस वर्ष अपना 70वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। ऐसे में दोनों देशों के निवासियों द्वारा प्यार भरा ऐसा तोहफा दोनों देशों के बीच की दीवारों को छोटा करने का काम कर सकती हैं। याद दिला दें कि भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तानियों को इलाज के लिए वीजा देने में काफी लचीला रास्ता अपनाती हैं। उनके इस कार्य की तारीफ पाकिस्तानी खूब करते हैं। यहां तक की कुछ पाकिस्तानियों का कहना है कि काश! सुषमा स्वराज पाकिस्तान की प्रधानमंत्री होतीं। हालांकि इस समय दोनों ही देश के लोग इस वीडियो की सराहना कर रहे हैं।
देखिए कैसे-
Wow! Now that's something. Thank you, #VoxChord. https://t.co/ba5giiO8UO
— Masood (@mascud__) August 13, 2017
great ..Thank you so much #Voxchord @VORdotcom #Respect #Peace
— Warisha Khan (@Warisha42615368) August 12, 2017