पाकिस्तान की जिस फतेह-2 हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल पर उसे बेहद गर्व था, भारत ने उसे हवा में ही तबाह कर एक सख्त संदेश दे दिया है। हरियाणा के सिरसा में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इस मिसाइल को इंटरसेप्ट कर हवा में ही नष्ट कर दिया। यह घटना ऐसे समय हुई जब पाकिस्तान ने भारत पर लंबी दूरी की मिसाइलों से हमला करना शुरू कर दिया है। जवाब में भारत ने भी पूरी ताकत के साथ प्रतिक्रिया दी है।
सिरसा में ढेर हुई फतेह-2, नहीं बच सकी पाक की हाईटेक मिसाइल
फतेह-2 मिसाइल, जिसे ईरान ने विकसित किया है, पाकिस्तान के पास एक आधुनिक हथियार के रूप में मौजूद थी। इसकी मारक क्षमता 250 से 400 किलोमीटर तक है और इसे अत्यधिक सटीकता और विध्वंसक क्षमता के लिए जाना जाता है। यह मिसाइल गाइडेड आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम का हिस्सा है और इसे फतेह-I का उन्नत संस्करण माना जाता है। इसकी तुलना अमेरिका के HIMARS या चीन के PHL-सीरीज सिस्टम से की जाती है। लेकिन भारतीय एयर डिफेंस के सामने इसकी एक न चली।
विशेषज्ञ मानते हैं कि फतेह-2 में सामरिक परमाणु पेलोड ले जाने की क्षमता भी हो सकती है, जिससे इसका खतरा और बढ़ जाता है। बावजूद इसके, भारत की सतर्कता और तकनीकी बढ़त ने इस मिसाइल को लक्ष्य तक पहुँचने से पहले ही नष्ट कर दिया।
भारत की जवाबी कार्रवाई: नूर खान एयरबेस पर भारी नुकसान, सी-130 विमान क्षतिग्रस्त
पाकिस्तान की ओर से बढ़ते हमलों का जवाब देते हुए भारत ने तीन पाकिस्तानी एयरबेस को निशाना बनाया है। खासतौर पर नूर खान एयरबेस पर किए गए हमले में भारी नुकसान की खबर है। इस एयरबेस पर खड़ा अमेरिकी मूल का सैन्य परिवहन विमान C-130 हरक्यूलिस भी हमले की चपेट में आ गया। यह विमान कई देशों की वायु सेनाओं के लिए सामरिक दृष्टि से बेहद अहम माना जाता है, खासकर युद्ध के हालात में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। भारत की यह कार्रवाई साफ संकेत देती है कि वह अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा और हर हमले का करारा जवाब देगा।