IND vs SA Test: टीम इंडिया 124 का छोटा लक्ष्य बनाने में नाकाम ! विश्व चैंपियन प्रोटियाज टीम ने 30 रनों से जीता पहला टेस्ट

0
0

IND vs SA Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया 124 रनों का छोटा लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी और 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला शुरू से रोमांचक रहा, लेकिन चौथी पारी में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह विफल रहे। वहीं पिच भी सवालों के घेरे में आ गई, क्योंकि यहां बल्लेबाजों के लिए कोई मदद दिखाई नहीं दे रही थी।

बावुमा की कप्तानी में अपराजेय रिकॉर्ड बरकरार

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने अपनी कप्तानी में कभी न हारने वाला रिकॉर्ड एक बार फिर कायम रखा। मैच के आखिरी दिन ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी से जीत हासिल कर लेगा, लेकिन बावुमा और कॉर्बिन बॉश की साझेदारी ने खेल का रुख बदल दिया। बावुमा ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 11 मैचों में टेस्ट कप्तानी की है जिसमें से 10 में टीम को जीत और 1 ड्रॉ हासिल हुई है।

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के 7 विकेट 91 रन पर गिर चुके थे, लेकिन बावुमा ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 153 के स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने बॉश के साथ 44 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर बढ़त को 100 के पार पहुंचाया।

टीम इंडिया की दूसरी पारी में बल्लेबाज बिखरे

भारत के सामने 124 रन का लक्ष्य था, जो आसान लग रहा था, लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही।

  • पहले ओवर में मार्को यानसन ने यशस्वी जायसवाल (0) को आउट किया
  • जल्द ही तीसरे ओवर में केएल राहुल (1) भी चलते बने

वाशिंगटन सुंदर ने एक छोर सँभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे।

  • ध्रुव जुरेल – 13
  • ऋषभ पंत – 2
  • रविंद्र जडेजा – पवेलियन लौटे जब भारत का स्कोर 64 था

इसके बाद एडन मार्क्रम ने वाशिंगटन सुंदर को आउट कर भारत की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी। सुंदर ने 31 रन बनाए, जो भारत की दूसरी पारी का सर्वोच्च स्कोर रहा।

अक्षर पटेल ने तेज पारी खेलते हुए 17 गेंदों में 26 रन बनाए, लेकिन वह भी आउट हो गए। नौवें विकेट के रूप में सिराज के आउट होते ही भारत की पारी समाप्त हो गई, क्योंकि कप्तान शुभमन गिल पहले ही चोटिल होने के कारण मैच में दोबारा बल्लेबाजी नहीं कर सकते थे।

मैच का पूरा हाल

  • साउथ अफ्रीका पहली पारी: 159
  • भारत पहली पारी: 189 (30 रन की बढ़त)
  • साउथ अफ्रीका दूसरी पारी: 153
  • भारत का लक्ष्य: 124
  • भारत दूसरी पारी: 93 (लक्ष्य से 30 रन दूर ऑलआउट)

पहली पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर हीरो साबित हुए, जिन्होंने मैच में कुल 8 विकेट (4+4) झटके।

मार्को यानसन ने दूसरी पारी में 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए और भारत के ओपनर्स को 1-1 रन पर आउट कर मैच की दिशा मोड़ दी।