IFS दीपक मित्तल को PMO में बनाया गया OSD, विपिन कुमार और निधि तिवारी को मिली यह जिम्मेदारी

0
135
Deepak Mittal
Deepak Mittal

Deepak Mittal: प्रधानमंत्री कार्यालय में विभिन्न पदों में विस्तार किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में सिविल सेवा के कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। IFS दीपक मित्तल को प्रधानमंत्री कार्यालय में OSD बनाया गया है। वहीं आईएफएस विपिन कुमार, आईएफएस निधि तिवारी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आईएफएस रुद्र गौरव श्रेष्ठ को प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

Deepak Mittal: 2014-16 तक प्रधानमंत्री कार्यालय में कर चुके हैं काम

बता दें कि कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि 1998 बैच के आईएफएस अधिकारी दीपक मित्तल को पीएमओ में विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में नियुक्त किया गया है। वह 2020 में कतर से भारत के राजदूत भी थे। वह पाकिस्तान, अफ्गानिस्तान और ईरान जैसे देशों में ज्वाइंट सेक्रेटरी भी रह चुके हैं। इसके पहले वह 2014-16 तक प्रधानमंत्री कार्यालय में भी काम कर चुके हैं।

वहीं विपिन कुमार 2013 और निधि तिवारी 2014 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एक पत्र जारी किया गया है जिसमें पदों के विस्तार की जानकारी दी गई है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here