भारत रविवार को T-20 वर्ल्ड कप के मैच में New Zealand से आठ विकेट से हार गया। न्यूजीलैंड से हार के बाद भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बहुत ज्यादा कम हो गई है। मैच में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद पूरा देश मायूस है। भारत की हार के बाद एक IAS ऑफिसर ने एक बहुत ही मजेदार और मोटिवेशनल ट्वीट किया है। IAS ऑफिसर Somesh Upadhyay ने UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों से अपील की, ”Dear UPSC Aspirants, क्रिकेट-वृकेट सब धोखा है, पढ़ाई कर लो मौका है।”
सोमेश उपाध्याय बिहार से हैं और वे ओड़िशा कैडर में कार्यरत हैं। पश्चिम बंगाल तथा मुम्बई में उनकी शिक्षा हुई है। उन्होंने दिल्ली और बनारस में रह कर IAS की तैयारी की।
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
आईएएस ऑफिसर सोमेश उपाध्याय के ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। उनके ट्वीट पर लिखी बात का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त (Abhishek Dutt) ने लिखा, ”सही कहा अगर 1997 में हम भी यह समझ जाते तो आज IAS/YAS होते।”
तो वहीं @BIHARIBABU11111 नाम के एक ट्विटर यूजर ने उनके ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा, ”क्यू सरजी, ये बात आपको अभी पता चली? प्रतिदिन आप ही टीवी खोलकर के बैठे जाते हैं और मोबाइल लेकर के ट्वीट भी करते रहते हैं।”
वहीं @Anil_Indian66 नाम के ट्विटर यूजर ने आईएएस ऑफिसर सोमेश उपाध्याय के ट्वीट पर कमेंट किया, ”क्रिकेट ब्रिकेट को छोड़ अपने अपने सपने पर फोकस करें। यह क्रिकेट अब खेल नहीं रहा, यह मल्टी मिलियन डॉलर गेम हो गया है, जो दलालों द्वारा संचालित होता है।”
बता दे कि T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में New Zealand ने India को करारी शिकस्त दी। न्यूज़ीलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को मात्र 110 रन पर रोक दिया। जवाब में छोटे लक्ष्य के पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 2 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया।