वैसे तो सत्ता की लालच में राजनेता क्या-क्या नहीं करते लेकिन कुछ नेता ऐसे भी होते हैं जो चुनाव के बाद और चुनाव से पहले जैसे हैं वैसे दुनिया को दिखाते भी हैं। उसी में सीएम योगी आदित्यनाथ का भी नाम आता है। उनका साफतौर से कहना है कि वो ऐसे व्यक्ति नहीं है जो जबरदस्ती सभी धर्मों के त्यौहारों को मनाएं। वो एक हिंदू हैं और हिंदू होने पर उन्हें गर्व है। परंपरा के अनुसार वो ईद नहीं मना सकते लेकिन किसी को ईद मनाने से मनाही भी नहीं है। उनके शासनकाल में सभी धर्मों का सम्मान है। लेकिन उनका व्यक्तित्व ऐसा नहीं है कि वो घर में जनेऊ धारण करें और जब बाहर निकलें तो दिखावे के लिए टोपी पहन लें।
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के पहले पूर्ण बजट सत्र में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में विपक्षियों पर खूब बरसे। उन्होंने साफ-साफ लफ्जों में कह दिया कि देश को तोड़ऩे वालों को हम तोड़ के रख देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हिन्दू हूं इसलिए ईद नहीं मनाता और इसके लिए मुझे अपने उपर गर्व है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर एक परिवार के विकास और समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा यह लोग प्रदेश में अपनी ‘तोड़क नीति’अपने तक ही सीमित रखें। उन्होंने कहा कि अब तो जो भी भारत को तोडऩे का काम करेगा, हम उसे तोड़ देंगे। प्रदेश और देश को तोडऩे का प्रयास किया जाएगा तो दंडकारी नीति से निपटेंगे।
#news: मेरा कोई दो चेहरा नहीं कि घर में जनेऊ धारण करूं और बाहर टोपी भी लगाऊं : सीएम योगी#YogiAdityanath pic.twitter.com/weQHdl8QMk
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) March 6, 2018
मुख्यमंत्री के हर बात पर भारत माता की जय के नारे लग रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष अच्छी चीजों को स्वीकार नहीं कर पा रहा है। पिछले एक वर्ष में उनकी सरकार ने जो काम किया है वह पूरी दुनिया और देश ने देखा है। हमने पिछले एक वर्ष में यूपी को बदलने का काम किया है, लेकिन विपक्ष इसे देखना ही नहीं चाहता। सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार ने समाज को बांटने का काम किया। पिछली सरकारों के दौरान प्रदेश में भय का माहौल था। सरकारों ने किसानों की उपेक्षा की। प्रदेश की गरीब जनता उपेक्षा का शिकार हुई। पिछली सरकार को परिवार, परिवार के विकास, तुष्टीकरण से, भ्रष्टाचार, गुंडाराज और अराजकता फैलाने से फुर्सत नहीं थी। योगी ने कहा कि मेरी सरकार शांतिपूर्वक ईद मनाने के लिए सदैव काम करती रहेगी लेकिन एक हिंदू होने के कारण मैं खुद ईद नहीं मना सकता। उन्होंने कहा कि मैं शरीर पर जनेऊ धारण कर बाहर जाकर सर पर टोपी डालकर कहीं मत्था नहीं टेकता। अगर कोई शांतिपूर्ण ईद मनाएगा तो मैं उसके पूर्णतया साथ हूं। आज सारे पर्व और त्यौहार खुशी के साथ मनाए जा रहे हैं।