हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की दिनचर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दी है। मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ। भूस्खलन और पानी भरने से 1,300 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं, वहीं छह राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात पूरी तरह बाधित है। स्कूल और कॉलेजों को भी एहतियातन बंद कर दिया गया। इसके साथ ही हिमाचल फॉरेस्ट सर्विस की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है।
5 अक्टूबर तक टली परीक्षा
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जानकारी दी कि वन विभाग में एसीएफ पद के लिए 7 सितंबर 2025 को होने वाली परीक्षा अब नहीं होगी। खराब मौसम को देखते हुए इसे 5 अक्टूबर तक टाल दिया गया है। आयोग का कहना है कि वर्तमान में राज्य गंभीर आपदा से गुजर रहा है, ऐसे में उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचना बेहद कठिन होता। आयोग ने कहा कि परीक्षार्थियों से लगातार स्थगन की मांग आ रही थी, इसलिए उनकी कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।
रेलवे सेवाएं ठप
भारी बारिश और भूस्खलन का असर रेल मार्गों पर भी पड़ा है। अधिकारियों के अनुसार शिमला-कालका रेल लाइन पर मलबा आने की वजह से सेवाएं बंद कर दी गई हैं। यह पाबंदी 5 सितंबर तक लागू रहेगी। राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र ने बताया कि मंडी में 289, शिमला में 241, चंबा में 239, कुल्लू में 169 और सिरमौर में 127 सड़कें बंद हैं। वहीं एनएच-3, एनएच-305, एनएच-5, एनएच-21, एनएच-505 और एनएच-707 जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट
स्थानीय मौसम विभाग ने राज्य में भारी से बेहद भारी बारिश की चेतावनी दी है। मंगलवार के लिए रेड अलर्ट और बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते सोमवार को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत नौ जिलों के स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया गया था। मंगलवार को शिमला, कांगड़ा, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, लाहौल-स्पीति और सोलन जिले के साथ कुल्लू जिले के बंजार, कुल्लू और मनाली क्षेत्र में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहे।
5,000 तीर्थयात्री फंसे
बारिश और भूस्खलन का असर मणिमहेश यात्रा पर भी पड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि चंबा जिले में करीब 5,000 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त से यात्रा शुरू होने के बाद अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।