Harish Rawat का Capt Amarinder Singh पर वार, कहा- उन्‍हें BJP की मदद नहीं करनी चाहिए

0
397
Harish rawat

कांग्रेस महासचिव और Punjab प्रभारी Harish Rawat ने शुक्रवार को नई दिल्ली में कैप्टन की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री Capt Amarinder Singh पर तंज कसा है। रावत ने कैप्टन की अपमानित करने वाली टिप्पणी पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोई भी तथ्य यह नहीं बताता है कि पूर्व मुख्यमंत्री का कांग्रेस द्वारा अपमान किया गया था।

रावत ने कहा कि कैप्टन 1980 से कांग्रेस के साथ हैं। अब वह ऐसे लोगों के साथ जा रहे हैं जिनके साथ उनके वैचारिक मतभेद होने चाहिए क्‍योंकि कैप्टन एक मजबूत धर्मनिरपेक्षतावादी हैं। रावत ने पूर्व सीएम को यह भी सुझाव दिया कि, उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा की मदद नहीं करनी चाहिए।

रावत ने कैप्टन के इस दावे को ठुकरा दिया कि उन्हें राज्य में परिवर्तन से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था। रावत ने कहा, ” ऐसा लगता है कि कैप्टन कुछ दबाव में हैं। ” हरीश रावत ने कहा कि कैप्टन को CLP मीटिंग के बारे में तीन बार बताया गया, पहले उन्होंने आने से इनकार कर दिया और फिर कहा कि उन्हें मीटिंग में शामिल होकर फिर इस्तीफा देना अच्छा नहीं लगेगा। कैप्टन के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि उन्हें कांग्रेस नेतृत्व ने अपमानित किया है रावत ने कहा कि कैप्टन तीन बार पंजाब में पार्टी के अध्यक्ष चुने गए इसके अलावा वह 9 साल तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं।

रावत ने कहा, “पंजाब का संकट 18 Point Action Plan पर कैप्टन द्वारा कार्रवाई न करने का परिणाम था, जिस पर वह 2017 में सत्‍ता में आने पर सहमत हुए लेकिन फिर कुछ नहीं हुआ। मैंने मुख्यमंत्री से 5 प्रमुख बिंदुओं को हल करने के लिए कहा, जिससे 43 विधायक अधीर हो रहे थे। ”

हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्‍यमंत्री बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : BJP में शामिल होंगे Amarinder Singh, बीजेपी नेता का दावा, “बनाए जाएंगे कृषि मंत्री”, PM Modi से मुलाकात का इंतजार