Happy New Year 2022: Shayari in Hindi: सभी लोग साल 2021 को अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने की तैयारियां कर रहें हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाला साल खुशियों से भरा हो सभी की जिंदगी में खुशियां लेकर आए।
नए साल पर लोग एक दूसरे को मैसेजेस करते हैं और आने वाले साल की बधाई देते हैं। आज हम आपके लिए कुछ शानदार मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, और नए साल की बधाई दे सकते हैं।
Happy New Year 2022 संदेश

1. जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार!
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार
मंगलमय हो आपके लिए 2019 का साल
2. कभी हंसती है तो कभी रुलाती है
ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
हंसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
न जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती हैं
दुआ करते हैं इन नए साल के अवसर पर
मेरे दोस्तो के होठों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उनकी हर मुस्कुराहट हमें खुशी दे जाती है।
Happy New Year 2022 Messages

3. भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।
नए साल की शुभकामनाएं।
4. कोई दुःख न हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का न छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2019 ऐसा हो..!!
5. नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नई बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
संबंधित खबरें:
- Happy New Year 2022: इस खास Messages को भेज अपनों को कहें, “Happy New Year”
- Merry Christmas 2021: इन खास मैसेज के जरिए अपनों को Wish करें Merry Christmas