Gujarat Fire breaks out: में एक पैकेजिंग फैक्ट्री में आग (Fire) लगने की खबर है। घटना में दो लोगों की मौत हो गयी है। रूपल सोलंकी, डीएसपी, बारडोली डिवीजन ने मीडिया को बताया कि कडोदरा के वरेली में आज सुबह एक पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई और 125 लोगों को रेस्क्यू किया गया।
हाइड्रोलिक लिफ्ट से 125 को बचाया गया
जिला प्रशासन की तरफ से दावा किया गया है कि 125 से अधिक मजदूरों को बचा लिया गया है। वहीं कुछ मजदूर पांचवीं मंजिल से कूद गए थे जो घायल हो गए हैं। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है। फायर बिग्रेड की लगभग एक दर्जन गाड़ी मौके पर पहुंच गयी है।
हाल ही में दिल्ली के हरकेश नगर में भी लगी थी आग
दिल्ली के हरकेश नगर में भी हाल में ही एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई थी, दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया था। खबरों के अनुसार 18 फायर ब्रिगेड मौके पर तैनात किेए गए थे। दमकल विभाग की तरफ से कहा गया था है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।
Farmer Protest: किसानों का आज रेल चक्का जाम, लखनऊ पुलिस ने दी NSA लगाने की चेतावनी