आज की पीढ़ी के लिए सोशल मीडिया उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। युवाओं से लेकर हर किसी के लिए सोशल मीडिया दुनिया के सामने निष्पक्ष और बिना किसी झिझक के अपनी बातों को सबके सामने रखने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म बन चुका है। फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे ऐप पर लोग अपनी बाते रखते हैं, लेकिन जरा सोचिए कि अगर सरकार सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर टैक्स लगा दे तो क्या होगा? जीं हां, एक देश ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर टैक्स लगा दिया है। हम बात कर रहे हैं युगांडा की। युगांडा में विवादास्पद कानून पास किया गया है।

युगांडा की संसद ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों पर टैक्स लगाने के कानून को मंजूरी दे दी है। इस कानून के तहत जो लोग भी फेसबुक, व्हॉट्सऐप, वाइबर और ट्विटर जैसे सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें हर दिन के हिसाब से करीब तीन रुपये 36 पैसे देने होंगे।

राष्ट्रपति योवेरी मुसेवनी ने इस कानून का समर्थन करते हुए कहा कि यह कानून इसलिए लागू किया जा रहा है ताकि सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोका जा सके। यह कानून 1 जुलाई से लागू होगा। इसके साथ ही इसे किस तरह से लागू किया जाएगा, इस बात को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। नई एक्साइज ड्यूटी बिल में कई और तरह के टैक्स भी हैं जिसमें कुल मोबाइल मनी ट्रांजेक्शन में अलग से एक फीसदी का टैक्स देना होगा।

हालांकि विशेषज्ञों और कुछ इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ने सोशल मीडिया पर लगाए जाने वाले रोजाना के इस टैक्स पर संदेह जताया है और इसे लागू कैसे किया जाएगा, इस पर सवाल उठाए हैं। युगांडा की सरकार मोबाइल सिम कार्ड्स के रजिस्ट्रेशन के मुद्दे पर जूझ रही है। रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, देश में 2.3 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर्स हैं जिनमें से केवल 1.7 करोड़ ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here