Gopal Khemka Murder Case: बिहार बना ‘क्राइम कैपिटल’? राहुल गांधी का नीतीश-भाजपा पर हमला

0
12
Gopal Khemka Murder Case
Gopal Khemka Murder Case

पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का इस मामले पर तीखा बयान सामने आया है। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह हत्या एक बार फिर इस बात की पुष्टि करती है कि भाजपा और नीतीश कुमार की जोड़ी ने मिलकर बिहार को ‘भारत की क्राइम कैपिटल’ बना दिया है।

राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा, “बिहार अब लूट, फायरिंग और मर्डर के साये में जी रहा है। यहां अपराध आम बात बन चुकी है और सरकार इसे रोकने में पूरी तरह नाकाम है। मेरे बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की जान की हिफाजत नहीं कर सकती, वो आपके भविष्य की रक्षा भी नहीं कर सकती। हर गोली, हर हत्या और हर डकैती बदलाव की पुकार है। अब वक्त आ गया है एक ऐसे बिहार के निर्माण का जहां खौफ नहीं, विकास हो। इस बार का वोट सिर्फ सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं, बल्कि बिहार को बचाने के लिए होना चाहिए।”

हत्या कैसे हुई?

यह वारदात शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 की रात करीब 11:40 बजे पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी के मुताबिक, खेमका को उनके आवास के पास बाइक पर सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारी और मौके से फरार हो गया।

पटना सेंट्रल की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने जानकारी दी कि जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस की गश्ती टीमें और स्थानीय थाने की फोर्स तत्काल मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम द्वारा सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं और जांच जारी है। उन्होंने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि हमलावर की पहचान की जा सके। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड की हर पहलू से जांच कर रही है और गोपाल खेमका की हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश जारी है।