आम बजट आने से पूर्व देश में सोना Gold और चांदी Silver के भावों में बदलाव देखने को मिला है। रविवार को सोने के भाव में 150 रुपये की गिरावट देखने को मिली। आज सोने का भाव 45,000 प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि शनिवार को ये 45,150 प्रति 10 ग्राम था। वहीं चांदी Silver के भाव में रविवार को 9 रुपये की गिरावट आई। इसकी कीमत 611 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई बीते शनिवार को चांदी 620 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव में बिकी।

जानें बाकी कैरेट वाले सोने के दाम
सोने और चांदी के दामों की एक मशहूर वेबसाइट के अनुसार 22 कैरेट स्टैंडर्ड गोल्ड प्रति 10 ग्राम का भाव आज 4,659 है। प्योर गोल्ड Gold का 24 कैरेट का बाजार भाव 4,892 प्रति 10 ग्राम है। दिल्ली में आज 22 कैरेट गोल्ड का भाव 45,000 रुपये प्रति दस ग्राम, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 49,100 रुपये प्रति दस ग्राम, मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 45,000 रुपये प्रति दस ग्राम, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 49,000 प्रति दस ग्राम, कोलकाता में 22 कैरेट का गोल्ड का दाम 45,000 प्रति दस ग्राम, 24 कैरेट गोल्ड का दाम 49, 100 रुपये प्रति दस ग्राम, चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 45,330 रुपये प्रति दस ग्राम और 24 कैरेट गोल्ड का दाम 49,450 रुपये प्रति दस ग्राम रहेगा।

क्या होता है हॉलमार्क Hallmark
अकसर आपने ये विज्ञापन जरूर देखा होगा जिसमें सोना खरीदने से पूर्व उस पर अंकित हॉलमार्क Hallmark का निशान Logo जरूर देखने की सलाह दी जाती है। देश में सोने की ज्वेलरी के लिए गोल्ड हॉलमार्किंग का नियम लागू है। दरअसल जेवर बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल होता और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है, लेकिन इसमें मिलावट कर 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसमें लगे हॉलमार्क लोगो को जरूर जांच लें
यह भी पढ़ें
- Gold Price Today: दो माह पूर्व सोने की कीमतों में आई गिरावट, इतने घटे दाम
- Gold Price Today : त्योहारों के बाद भी स्थिर हैं सोने की कीमतें, जानिए अपने शहर का भाव