गोवा के अरपोरा इलाके में शनिवार (6-7 दिसंबर 2025) की देर रात हुए भीषण अग्निकांड का एक ताज़ा क्लिप सोशल मीडिया पर छा गया है। घटना के दौरान क्लब में एक महिला परफ़ॉर्मर प्रसिद्ध गीत महबूबा पर प्रस्तुति दे रही थी। माहौल उत्साह भरा था, लेकिन कुछ ही पलों में स्थिति भयावह मोड़ ले लेती है। अचानक क्लब की छत के हिस्से से चमकदार चिंगारियां झरने की तरह गिरने लगती हैं और परफ़ॉर्मेंस एरिया के पीछे आग की लपटें दिखाई देने लगती हैं। कुछ ही सेकंड में गाढ़ा धुआं पूरी जगह भर देता है और लोग घबराकर बाहर की ओर दौड़ पड़ते हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निकासी मार्ग काफी छोटा था, जिसके चलते कई लोग धुएं में फंस गए और समय रहते बाहर नहीं निकल सके। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि क्लब के किचन क्षेत्र में एक बड़ा गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि लपटें सीधे मुख्य फ्लोर तक पहुंच गईं और कुछ ही देर में बेसमेंट भी आग की चपेट में आ गया। कई लोगों ने बताया कि पहले ऊपर की मंजिल पर धुआं फैलता दिखा और कुछ ही क्षण बाद तेज़ लपटें चारों तरफ फैल गईं। पुलिस ने क्लब के मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
25 लोगों की मौत, कई धुएं में फंसे
अब तक इस हादसे में 25 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 20 लोगों की जान दम घुटने की वजह से गई, जबकि तीन लोग सीधी आग की चपेट में आने से नहीं बच पाए। घटना के वक्त क्लब में एक विशेष प्रस्तुति आयोजित की गई थी, जिसकी वजह से वहां भारी भीड़ थी। किचन की दिशा में भागने वाले कई लोग वहीं फंस गए और बाहर निकलने में असमर्थ रहे।
सीएम सावंत का घटनास्थल का दौरा, जांच के आदेश
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने इस घटना को राज्य की सबसे गंभीर त्रासदियों में से एक बताया और कहा कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए हैं और कहा है कि राज्यभर के सभी क्लबों और बारों का फायर सेफ्टी ऑडिट दोबारा कराया जाएगा। सरकार मृतकों के परिवारों को राहत सहायता प्रदान कर रही है, जबकि छह घायलों का उपचार जारी है।









