अपने आंचल के टुकड़े के अगवा होने के बाद इस मां का कलेजा उसके बारे में सोच-सोचकर फटा जा रहा है। बेटी की खैरियत का सोचकर फफक उठती है। वारदात शाहजहांपुर के थाना सेहरामउ दक्षिणी के मिर्जापुर गांव की है। जहां घर के सामने सड़क किनारे खेल रही बच्ची को बाईक सवार दो बदमाशों ने अगवा कर लिया। इससे बच्ची के परिवार में मातम पसरा है। मां को बेटी की चिंता तो दादी को पोती की चिंता खाये जा रही है। घटना के पीछे रंजिश की आशंका भी जताई गई है। लेकिन दिनदहाड़े बच्ची को अगवा करना ये बताता है कि, योगी राज में भी अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है।
दरअसल, इसी गांव में 2013 में हुई हत्या के एक केस में ये परिवार वादी है। परिजनों को आंशका है कि इसी हत्या में उनकी गवाही को लेकर उनकी बच्ची को अगवा किया गया है। वहीं, एएसपी दिनेश त्रिपाठी का दावा है कि पुलिस जल्द ही अगवा बच्ची को बरामद कर लेगी।
मासूम बच्ची का अपहरण फिरौती के लिए किया गया है या फिर किडनैपिंग का मकसद कुछ और है ये आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो सकेगा। फिलहाल अगवा करने की वारदात के बाद बच्ची की मां से लेकर परिवार के हरेक सदस्य के चेहरे पर मुस्कान की जगह दहशत है। परिजन अपने कलेजे के टुकड़े की सुकुशल बरामदगी के लिए फिरौती तक देने की बात कर रहे हैं। ऐसे में बच्ची की सकुशल रिहाई के लिए सबों की निगाहें पुलिस पर टिकीं हैं।