पाकिस्तान एक इस्लाम प्रधान देश है और यहां आमतौर पर हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें सामने आती रहती हैं लेकिन इस बार पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गायत्री मंत्र सुनते नज़र आ रहे है। गायत्री मंत्र सुनने के बाद नवाज शरिफ ने गायिका की तारिफ भी की। दरअसल, पाकिस्तान के कराची में होली के मौके पर हिंदू समुदाय ने एक समारोह का आयोजन किया था। इस समारोह कई अल्पसंख्यक सांसदों समेत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरिफ भी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस मौके पर वहां मौजूद एक गायिका नरोदा मालिनी ने गायत्री मंत्र का पाठ किया और पाठ खत्म होने के बाद नवाज़ शरिफ तालियां बजाकर गायिका की हौसला अफजाई करते दिखे।

[vc_video link=”https://www.youtube.com/embed/dTGTUnk-3zA”]

कराची में हुए होली समारोह में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए नवाज़ ने सबसे पहले हैप्पी होली कहकर लोगों को होली की शुभकामनाएं दी। नवाज़ ने अपने संबोधन में कहा कि बतौर प्रधानमंत्री सभी धर्मों के लोगों की सेवा करना मेरा फर्ज है। अल्लाह किसी शासक से ये नहीं पूछेगा कि उसने किसी एक मजहब के लोगों के लिए क्या किया? धर्म किसी से भी जबरदस्ती नहीं करता और इस्लाम में जबरन धर्मांतरण अपराध है।

हालांकि पाकिस्तान में हिंदूओं के लिए स्थितियां समान्य नहीं रहती लेकिन फिर भी नवाज़ का होली समारोह में आना और सभी धर्म के प्रति निष्पक्षता से बात करना वाकई वहां रहने वाले हिन्दुओं के लिए बड़ी बात है।

हालांकि भारत में कट्टरपंथियों की तादाद बढ़ती जा रही है। हला ही में असम की 16 साल एक गायिका नाहिद आफरीन के गाने से नाराज़ मुस्लिम मौलवियों ने उसके खिलाफ 46 फतवे जारी कर दिये। अतत: ऐसी नौबत आ गई कि सरकार को 16 साल की गायिका नाहिद को सुरक्षा देनी पड़ गई। असम के मुख्यमंत्री सोनोवाल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, कलाकारों की आजादी लोकतंत्र का सार है, नाहिद से बात की और कलाकारों को सुरक्षा देने की हमारी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।’

नाहिद 2015 में म्यूजिकल रिएलिटी टीवी शो इंडियन आइडल जूनियर की फर्स्ट रनर अप रहीं थी और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म अकीरासे बॉलीवुड में सिंगिंग की शुरुआत की और फिल्म अकीरा के लिए टाइटल सॉंग भी गाया। फतवे के मुताबिक “म्यूजिकल नाइट जैसी चीजें शरिया के बिल्कुल खिलाफ हैं। अगर ऐसी चीजें मस्जिद, ईदगाह, मदरसा और कब्रिस्तान के आसपास होने लगीं तो हमारी आने वाली पीढ़ी को अल्लाह की नाराजगी झेलनी पड़ेगी।” दरअसल 25 मार्च को असम के लंका इलाके के उदाली सोनई बीबी कॉलेज में नाहिद को परफॉर्म करना है, इसी को देखते हुए उसके खिलाफ फतवा जारी किया गया है। इन फतवों पर नाहिद का कहना है कि वह इससे नहीं डरतीं और ताउम्र गाती रहेंगी तथा कार्यक्रम पेश करती रहेंगी। आफरीन ने कहा, ‘मैं एक गायिका हूं और संगीत मेरी जिंदगी है. अल्लाह ने मुझे इस आवाज से बख्शा है और अगर मुझे गाने नहीं दिया गया तो मैं मर जाऊंगी’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here