G-23: हाल के विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के घर पर कांग्रेस G-23 नेताओं की इस समय बैठक चल रही है। बैठक में नेता कपिल सिब्बल, शशि थरूर, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, भूपिंदर हुड्डा, राजिंदर कौर भट्टल, अखिलेश प्रसाद सिंह, पृथ्वीराज चव्हाण, पीजे कुरियन, मणिशंकर अय्यर, कुलदीप शर्मा और राज बब्बर मौजूद हैं।
G-23 की बैठक कपिल सिब्बल के घर पर होने वाली थी लेकिन हुई नहीं

सूत्रों का कहना है कि बैठक इससे पहले कपिल सिब्बल के घर पर बुलाई गई थी, क्योंकि गांधी परिवार पर सिब्बल के खुले हमले के बाद कई नेता “असहज” थे। मालूम हो कि कपिल सिब्बल ने कहा था कि यह गांधी परिवार के लिए एक तरफ कदम रखने और किसी और को कांग्रेस का नेतृत्व करने देने का समय है।

सिब्बल की टिप्पणी रविवार को कांग्रेस कार्य समिति के चुनाव पोस्टमार्टम के बाद सामने आई थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने पुष्टि की कि सोनिया गांधी ने उस बैठक में नेताओं को संबोधित करते हुए अपने और अपने बच्चों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के इस्तीफे की पेशकश की थी। लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इसे सर्वसम्मति से खारिज कर दिया।

बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एक और राज्य पंजाब गंवा दिया है। पंजाब में AAP ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। सीएम भगवंत मान ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और सीएम का कार्यभार संभाल लिया।
संबंधित खबरें…
G-23 के नेताओं पर सोनिया गांधी का पलटवार, कहा- मुझसे मीडिया के जरिये बात करने की जरूरत नहीं