दर्शक दो फिल्मों के पीछे भागते हैं, एक वो जिसमें हीरो या हीरोइन अपने आप में ब्रांड रहते हैं और दर्शक उसे देखना पसंद करते हैं। दूसरी वो फिल्में जो अपने कथा-पटकथा के कारण एक ब्रांड बन जाती है और दर्शक उसके दूसरी सीरिज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। जी हां, फुकरे इसी तरह की ही एक फिल्म है जो अपने अलग और मनोरंजक पटकथा से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही और हाल ये है कि लोग इसके दूसरे सीरिज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे देखकर लोगों के मन में उत्साह और बढ़ जाएगा। हालांकि फिल्म अभी 8 दिसंबर को रिलीज होगी।

‘फुकरे’ एक बार फिर अपने दूसरे सीरिज  ‘फुकरे रिटर्न्स’ के साथ लोगों का मनोरंजन करने आ रही है। इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है जो बेहद मनोरंजक है। फिल्म के मुख्य कलाकार वहीं है जो पहले पार्ट में थे और कहानी भी वहीं से शुरू होगी जहां खत्म हुई थी। जिन्होंने फिल्म के पहले पार्ट को नहीं देखा है वो तुंरत उसे देख लें क्योंकि पुलकित सम्राट, अली फजल, मंजोत सिंह, वरुण शर्मा और एक्ट्रेस रिचा चड्ढा जल्द ही फिर से सिनेमाघरों में आपको गुदगुदाने आएंगे।

याद दिला दें कि फिल्म का अंबरसरिया सांग बेहद पॉपुलर हुआ था। इस फिल्म को निर्देशित किया है मृगदीप सिंह लांबा ने और लांबा ने ur फरहान अख्तर के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है।

देखिए ट्रेलर-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here