Fuel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दामों में सोमवार को भी बड़ी राहत है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज के लिए ताजे पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दी हैं। बता दें कि 40वें दिन भी ट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
देश में सबसे महंगा पेट्रोल आज भी महाराष्ट्र के परभणी में 123.47 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.68 रुपये प्रति लीटर, जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45 रुपये है और डीजल 85.83 लीटर है। देशभर में फिलहाल पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव नहीं किया गया है।
Fuel Price Today: दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल की कीमत- 105.41 रुपये
डीजल के दाम- 96.67 रुपय
यूपी के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल
आगरा- 105.03 रुपये (पेट्रोल), 96.58 रुपये (डीजल)
लखनऊ- 105.25 रुपये (पेट्रोल), 96.83 रुपये (डीजल)
गोरखपुर- 105.40 रुपये (पेट्रोल), 96.97 रुपये (डीजल)
गाजियाबाद- 105.26 रुपये (पेट्रोल), 96.82 रुपये (डीजल)
नोएडा- 105.43 रुपये (पेट्रोल), 97.00 रुपये (डीजल)
पंजाब के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल
चंडीगढ़ – 104.74 रुपये (पेट्रोल), 90.83 रुपये (डीजल)
जालंधर- 104.56 रुपये (पेट्रोल), 93.25 रुपये (डीजल)
लुधियाना- 104.82 रुपये (पेट्रोल), 93.49 रुपये (डीजल)
अमृतसर- 104.78 रुपये (पेट्रोल), 93.46 रुपये (डीजल)
चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल की कीमत- 110.85 रुपये
डीजल के दाम- 100.94 रुपये
पटना में आज पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल की कीमत- 116.23
डीजल के दाम- 101.06
कोलकाता में आज पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल की कीमत- 115.12 रुपये
डीजल के दाम- 99.83 रुपये
भोपाल में आज पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल की कीमत- 118.14 रुपये
डीजल के दाम- 101.16 रुपये
संबंधित खबरें…