दिल्ली नगर निगम चुनाव से एक हफ्ते पहले ही बीजेपी पर एक बहुत बड़ी मुसीबत बन आई है। बीजेपी की अनुशासन समिति ने 21 कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी से विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने को लेकर निष्कासित कर दिया है। इन सभी कार्यकर्ताओं को लगभग छह वर्ष के लिए पार्टी से बाहर किया गया है। बाहर निकाले हुए नेताओं में सबसे ज्यादा वहीं नेता और कार्यकर्ता हैं जो चुनाव में टिकट पाने की चाह व्यक्त कर रहे थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर किसी और को टिकट सौंपा।

फिलहाल दिल्ली में बीजेपी के अंदर एक अलग सा माहौल बना हुआ है ऐसे में पार्टी में कई मौजूद पार्षद पार्टी से नाराज हैं और उनमें से कई पार्षद ऐसे भी हैं जो दूसरी पार्टियों की तरफ अपना रुख मोड़ चुके हैं। बीजेपी की अनुशासन समिति ने इन सभी कार्यकर्ताओं के खिलाफ चुनाव मैदान में घोषित प्रत्याशियों को नुकसान पहुंचाने की शिकायत मिलने के बाद ही कार्यवाही करते हुए यह कदम उठाया है। पार्टी के नेताओं ने बताया कि इन कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत मिलने पर जांच की गई जिसमें इन शिकायतो को सही पाया गया। रणहौला वार्ड के मौजूदा पार्षद पर भी शिकायत मिलने के बाद पार्टी ने कार्रवाई की है।

पार्टी से निष्कासित किए गए नेता और कार्यकर्ता सूची:

निमड़ी कॉलोनी (74) चित्रा विद्यार्थी

तिलक नगर (13) अशोक शर्मा

प्रताप नगर (11) मनोज चौधरी

रणहौला (19) डॉ.पंकज सिंह

मोहन गार्डन (25) ऋतुराज

नवादा (27) कृष्ण गहलोत

सागरपुर वेस्ट(31) प्रवीन राजपूत

नंगली सकरावत (34) भवेश झा

छावला (39) शैलेंद्र पांडेय

नांगलोई जाट (49) घनश्याम तंवर

रोहिणी ए (24) नवल सिंह

रिठाला (28) सतवीर चौहान

नांगल ठकरान (29) पवन सहरावत

रोहिणी एच (59) बॉबी सहगल, शारदा गोयल

न्यू अशोक नगर (4) निक्की सिंह

पटपड़गंज (12) संध्या वर्मा

करावल नगर (57) रामवीर बसोया

बुराड़ी (7) श्याम सिंह रावत, पुष्पा शर्मा

संगम विहार (83) रामनिवास भड़ाना

एमसीडी के चुनाव में बीजेपी ने नए और युवाओं पर बाजी लगाते हुए नामांकन से कुछ घंटे पहले ही सभी प्रत्याशियों के नाम सभी के सामने रखे थे। बीजेपी ने मौजूदा पार्षदों और उनके रिश्तेदारों को टिकट नहीं दिया था। कहा जा रहा है कि पार्टी ने बागियों से बचने के लिए यह प्रयास भी किया कि अंतिम समय में सूची जारी की जाए ताकि बागी चुनाव मैदान में उतर भी न पाएं। नए युवा चेहरो को टिकट दिए जाने पर टिकट की उम्मीद लगाए बैठे नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा इन विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here