गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का दामन थामने का निर्णय लिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की गुजरात इकाई ने इसकी पुष्टि की है। क्षत्रिय समाज से आने वाले प्रदेश के 78 वर्षीय कद्दावर नेता ने 2017 में गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस छोड़ दी थी।

गुजरात एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पटेल उर्फ बोस्की ने कहा, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला पार्टी अध्यक्ष शरद पवार और वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, वाघेला जी एक ऊर्जावान नेता हैं जो राज्य और देश की नब्ज पहचानते हैं। मैं राकांपा में उनका स्वागत करता हूं और राज्य में पार्टी को इससे ताकत मिलेगी।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि वाघेला 29 जनवरी को एनसीपी में शामिल हो सकते हैं। वाघेला ने कुल छह बार लोकसभा का चुनाव लड़ा और तीन बार सांसद बने थे। वह साल 1977 में पहली बार सांसद बने थे। बीते दो दशकों से वाघेल कांग्रेस में ही थे। जबकि उनका राजनीतिक सफर आरएसएस और जनसंघ से हुआ था।

गुजरात चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं चुने जाने पर वाघेल नाराज हो गए और पार्टी से अलग अपना एक जनविकल्प मोर्चे का गठन किया। बीच में उनके बीजेपी में शामिल होने के भी खूब चर्चे थे। फिलहाल यह तय है कि वह एनसीपी में शामिल हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here