भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने अपनी नई पार्टी बनाई है। उन्होंने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। बाइचुंग ने सिक्किम बेस्ड अपनी इस पार्टी का नाम ‘हमरो सिक्किम’ रखा है। बाइचुंग ने अपनी इस पार्टी का नाम और इसकी नीतियों का ऐलान दिल्ली के प्रेस क्लब में प्रेस कॉंफ्रेंस का आयोजन कर किया।
#DeshkiBaaT: पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने तृणमूल कांग्रेस से तोड़ा नाता, ‘हमरो सिक्किम’ के नाम से लॉन्च की पार्टी pic.twitter.com/Ah8asvwdBk
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) April 26, 2018
बाइचुंग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह नेशनल मीडिया तक पहुंचने और उन्हें यह बताने की कोशिश है कि सिक्किम अब बदलाव के लिए तैयार है। उन्होंने राज्य में नई राजनीतिक दस्तक को जनता के लिए और राज्य के लिए अच्छा बताया।
I will be live on #Facebook from Press Club of India tomorrow to announce our plans for Sikkim. It’s an outreach to national media to tell them that the beautiful state of #Sikkim is ready for change. So join me at 3 pm on 26th April as we engage the Nations Capital New Delhi.
— Bhaichung Bhutia (@bhaichung15) April 25, 2018
इससे पहले बाइचुंग ने बुधवार को ट्वीट करके जानकारी दी थी कि वह गुरुवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया से फेसबुक लाइव करेंगे और मीडिया को भी संबोधित करेंगे।
साल 2008 में पद्म श्री से सम्मानित भूटिया हार के बावजूद तृणमूल के साथ जुड़े थे लेकिन हाल ही में उन्होंने पार्टी लाइन से अलग हटकर ‘अलग गोरखालैंड’ की मांग की। भूटिया ने फरवरी में टीएमसी का साथ छोड़ दिया था।
गौरतलब है कि फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर खास पहचान बनाने वाले बाइचुंग ने 2011 में इस खेल से संन्यास ले लिया और 2013 में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस से जुड़ गए। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए टीएमसी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में भी उतारा लेकिन वह चुनाव जीत नहीं पाए।
सिक्किम के ही मूल निवासी बाइचुंग पहले भी सिक्किम के प्रति अपना विशेष लगाव दिखा चुके हैं और राज्य के लिए कुछ करने की इच्छा भी जताते रहे हैं।
बता दें कि कुछ महीने पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का साथ छोड़ने वाले बाइचुंग 2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी की ओर से दार्जिलिंग सीट पर चुनाव लड़े थे लेकिन वह बीजेपी के एस एस अहलूवालिया से चुनाव हार गए थे।