विकास स्वरुप कनाडा में भारत के नए राजदूत होंगे स्वरुप फिलहाल भारत सरकार के अंतर्गत विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं 1986 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी विकास स्वरुप अमेरिका,अफ्रीका,जापान सहित कई देशों में कूटनीतिक मिशन में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं उन्हें अप्रैल 2015 में सैयद अकबरुद्दीन के बाद विदेश मंत्रालय का प्रवक्ता बनाया गया था

विकास स्वरुप एक लेखक भी हैं अब तक वह तीन उपन्यास लिख चुके हैं 2009 में बनी मशहूर फिल्म “स्लमडॉग मिलिनियर” भी उनके उपन्यास “क्यू एंड ए” पर आधिरित है इस फिल्म ने आस्कर सहित गोल्डन ग्लोब,बाफ्टा अवार्ड्स जीते हैं स्वरुप के दो अन्य उपन्यास सिक्स सस्पेक्ट्स और दी एक्सीडेंटल अपरेंटिस हैं

ख़बरों के मुताबिक विकास स्वरुप की जगह गोपाल बागले विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता होंगे विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता रहते स्वरुप ने खुल कर भारत की बातों को दुनिया में पहुँचाया हर मुद्दे पर उन्होंने सरकार का पक्ष मजूबती से रखा है विकास स्वरुप कनाडा में अरुण कुमार साहू की जगह लेंगे