देश के सबसे बड़े आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में साल 2022 में 404 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है। चुनाव की तैयारी में पार्टी अभी से जुट गई है। सीएम योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पार्टी ने सीएम योगी पर फीडबैक लिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने पार्टी के नेताओं से अकेले में बैठक की, साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर उनसे मुलाकात की है।

महासचिव ने ऐसे मौके पर प्रदेश का दौरा किया है जब राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सीएम योगी पर कोर्ट के साथ जनता सवाल कर रही है। राज्य के कई मंत्री और विधायक ने नेतृत्व के बारे में सार्वजनिक रूप से बयान भी दिया था। साथ ही हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में भी पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा है। पंचायत चुनाव को राज्य में होने वाले अगले साल विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा था। लखनऊ में इस बात को लेकर भी अफवाहें है कि राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल की जा सकती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संतोष ने कोविड काल में सरकार द्वारा लिए गए कदम, कानून व्यवस्था और समस्याग्रस्त मुद्दों और पार्टी को जनता तक पहुंचने के लिए अपनाई जाने वाली रणनीति पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी। उन्हें कथित तौर पर भाजपा और सरकार के बीच समन्वय की कमी के साथ-साथ पार्टी के नेताओं की नौकरशाही से काम करवाने में असमर्थता के बारे में जानकारी मिली थी।

बीएल संतोष ने यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, चिकित्सा शिक्षा और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और कानून मंत्री बृजेश पाठक सहित लगभग सात मंत्रियों से वार्ता की।

बता दे कि, राज्य में जल्द ही चुनाव होने वाला है। ऐसे समय में पार्टी के बीच हुई हर मुश्किल को हल करने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि, बैठकें भाजपा द्वारा नेताओं को अपने विचार रखने के लिए एक मंच प्रदान करके उन्हें शांत करने का एक प्रयास है। एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘पहले सीएम की मौजूदगी में सामूहिक बैठकें होती थीं, लेकिन इस बार उनके जैसे संगठन के नेता मंत्रियों के साथ आमने-सामने बैठक कर उनसे सीधे फीडबैक ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here