हरिद्वार धर्म संसद में भड़काऊ भाषण मामले में डासना मंदिर के महंत Narsinghanand Saraswati के ऊपर भी मुकादमा दर्ज हुआ है। Uttarakhand के DGP अशोक कुमार (Ashok Kumar) ने बताया कि धर्म संसद हेट स्पीच मामले में वायरल वीडियो क्लिप के आधार पर आगे की जांच करने पर सागर सिंधु महाराज और यती नरसिंहानंद गिरि पर एफआईआर दर्ज की गई है। इन दोनों लोगों के ऊपर धारा 295a के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन आश्रम में आयोजित हुई तीन दिवसीय धर्म संसद के दौरान भड़काऊ भाषण दिए गए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भड़काऊ भाषण देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।
Narsinghanand Saraswati ने महात्मा गांधी को लेकर दिया विवादित बयान
कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) के बाद शुक्रवार को गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती ने भी Mahatma Gandhi पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। नरसिंहानंद सरस्वती ने हरिद्वार में बयान दिया है कि नाथूराम गोडसे उनके लिए पूज्यनीय है। गोडसे की वजह से ही वे जिंदा हैं।
गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत Narsinghanand Saraswati ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि हम कालीचरण महाराज की गिरफ़्तारी की निंदा करते हैं। कांग्रेस की सरकार ने निर्लज्जतापूर्वक काम किया है। गांधी के कारण कालीचरण महाराज को जिन्होंने गिरफ्तार किया है, उनका महादेव समूल नाश करेंगे।
नरसिंहानंद सरस्वती ने आगे कहा कि गांधी के बारे में कालीचरण महाराज ने जो कहा उससे हम सहमत हैं। हम हर हाल में कालीचरण महाराज के साथ हैं। हमें विश्वास है कि जल्दी उनकी जमानत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि उनकी जमानत में देरी हुई तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के आवास पर आमरण अनशन करेंगे।
ये भी पढ़ें :
- कौन है Kalicharan Maharaj जिसे Chhattisgarh Police ने गिरफ्तार किया?
- Kalicharan Maharaj Controversy : कालीचरण महाराज को भूपेश बघेल की नसीहत, “बाहर बयानबाजी करने के बजाय पुलिस के सामने करें सरेंडर”