उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर अपलोड करना छात्र को मंहगा पड़ गया। फेसबुक पर इस पोस्टिंग की जानकारी रविवार की रात हुई। गाजीपुर के हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। बजरंग दल के संयोजक उपेंद्र कुमार सिह की तहरीर पर अब्दुल रज्जाक के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला सीएम से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने रविवार की रात में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, सोमवार को भी इसी तरह की हरकत के कारण वाराणसी की चेतगंज पुलिस ने आरोपी बृजेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के विरुद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बाराबंकी के सुमेरगंज निवासी इश्तियाक ऊर्फ रोमी के खिलाफ भी हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।