स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक वीडियो के सामने आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। इस वीडियो में कामरा ने बिना नाम लिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य किया, जिससे शिवसेना (शिंदे गुट) के समर्थक भड़क गए। वीडियो वायरल होने के बाद रविवार देर रात शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की, जहां यह वीडियो शूट हुआ था। इस घटना को लेकर पुलिस ने शिवसेना नेता राहुल कनाल समेत 20 लोगों पर केस दर्ज किया है।
वहीं, कुणाल कामरा के खिलाफ भी मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है। यह शिकायत शिवसेना विधायक मुरजी पटेल द्वारा दर्ज कराई गई है, जिसमें बीएनएस की धारा 353(1)(b), 353(2) और 356(2) के तहत आरोप लगाए गए हैं। शिवसेना के सांसद नरेश म्हास्के ने चेतावनी दी कि कामरा को पूरे देश में विरोध झेलना पड़ेगा और वह भारत छोड़ने पर मजबूर हो सकते हैं।
इस मामले में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने कामरा का समर्थन किया और राज्य सरकार पर हमला बोला। राउत ने ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए लिखा—”कुणाल का कमाल”। उन्होंने दावा किया कि यह वीडियो एक पैरोडी सॉन्ग के रूप में था, जो महाराष्ट्र की राजनीति पर कटाक्ष करता है।
उधर, होटल में तोड़फोड़ करने वाले शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज किया गया है। बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद नरेश म्हास्के ने आरोप लगाया कि कुणाल कामरा ने उद्धव ठाकरे से पैसे लेकर शिंदे के खिलाफ यह वीडियो बनाया। उन्होंने कहा कि ठाकरे गुट अब ऐसे लोगों की मदद ले रहा है, क्योंकि उनकी पार्टी कमजोर हो चुकी है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में नए सिरे से घमासान मच गया है, जहां एक तरफ शिवसेना (शिंदे गुट) ने कड़ा रुख अपनाया है, वहीं दूसरी ओर ठाकरे गुट ने खुलकर कुणाल कामरा का समर्थन किया है।