Farmer Protest: हरियाणा के अंबाला में लखीमपुर जैसी घटना, BJP नेताओं का विरोध करने पहुंचे किसानों पर चढ़ाई गाड़ी

0
536

Farmer Protest: लखीमपुर खीरी का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि हरियाणा (Haryana) से एक खबर आ रही है। राज्य के अंबाला में बीजेपी नेताओं का विरोध कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी गयी है। घटना को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सैनी के काफिले ने अंबाला (Ambala) में इस घटना को अजांम दिया है। सोशल मीडिया में भी कई लोग इस बात की पुष्टी कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

खबरों के अनुसार आज नारायणगढ़ में एक समारोह में खेल मंत्री संदीप सिंह और कुरुक्षेत्र से सांसद नायाब सैनी पहुंचने वाले थे। जैसे ही किसानों को इस कार्यक्रम की जानकारी मिली वो विरोध करने पहुंच गए। किसानों ने सांसद का जमकर विरोध किया। किसानों की तरफ से आरोप लगाया गया है कि उन लोगों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया।

क्या है Lakhimpur Kheri का पूरा मामला?

बीते रविवार को यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर के दौरे पर थे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा भी थे। जहां उन्हें एक योजना का शिलान्यास करना था। वहीं किसानों की तरफ से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के विरोध का ऐलान किया गया था। इसमें आसपास के क्षेत्रों के किसान हिस्सा लेने वाले थे। इसी दौरान एक दूसरे कार्यक्रम में जाने के दौरान यह हादसा हुआ।

मामले में केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे ने कथित तौर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। बता दें कि विरोध कर रहे किसान हाल ही में अजय कुमार मिश्रा द्वारा दिए गए बयान से नाराज थे जिसके बाद किसानों ने केंद्रीय मंत्री मिश्रा और यूपी के डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य का घेराव किया।
मामले ने तूल तब पकड़ लिया जब मंत्रियों के काफिले की एक गाड़ी ने प्रदर्शनकारी किसानों पर कथित तौर पर गाड़ी चढ़ा दी। घटना में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गयी। किसानों का आरोप है कि कथित तौर पर गाड़ी मंत्री अजय मिश्रा के बेटे द्वारा चलायी जा रही थी। एफआईआर में अन्य लोगों के नाम भी दर्ज किए गए हैं।