पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तीन दिवसीय 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन शुरू हो गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। वाराणसी में पहली बार आयोजित इस सम्मेलन में दुनिया के 75 देशों के करीब 3000 प्रवासी मेहमान शामिल होंगे। सम्मेलन 21 से 23 जनवरी तक चलेगा।
माननीय विदेश मंत्री श्रीमती @SushmaSwaraj जी एवं #UPCM श्री @myogiadityanath जी ने वाराणसी में ‘प्रवासी भारतीय दिवस 2019’ का उद्घाटन किया।#PBD #PBD2019 #PravasiAtVaranasi #PravasiBharatiyaDivas pic.twitter.com/INsgwNjzv9
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 21, 2019
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रवासी भारतीयों की दुनियाभर में बढ़ती नेतृत्व क्षमताओं को नए भारत की विकास यात्रा के लिए अहम बताते हुए सोमवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व किये गए ऐतिहासिक कार्यों के कारण भारतवंशियों से देश का रिश्त और गहरा हुआ है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘नये भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों भूमिका’ विषय पर केंद्रित 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के प्रथम दिन युवा प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि गत साढ़े चार वर्षो में दुनिया में भारत की स्थिति तेजी से मजूबत हुई हैं।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत के बहुत से लोग शिक्षक, इंजीनियर, नर्स और अन्य साधारण कामों के लिए लिए विदेशों में गए थे, लेकिन अब वे समय पूरी तरह बदल रहा है। दुनियां की बड़ी मल्टी नेशनल कंपनियों के सीईओ से लेकर अनेक देशों की कानून एवं अर्थव्यवस्था में फैसले लेने वाली संस्थाओं का अहम हिस्सा बनने में कामयब हो रहे हैं। वे अनेक देशों की संसद में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
बड़ालालपुर स्थित पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल में आयोजित सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण के अलावा युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर, नार्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी और न्यूजीलैंड के सांसद कमलजीत सिंह बख्शी ने भी अपने-अपने विचार रखे।
स्वराज ने भारत को युवाओं का देश बताते हुए कहा कि गत साढ़े चार वर्षो में श्री मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में भारत दुनिया के चुनिंदा देशों में शामिल हैं। आईआईएम और आईआईटी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पढाई एवं शोध की बेहतरीन व्यवस्था हैं।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्री मोदी के नतृत्व में उभरते भारत की तस्वीर साफ तौर पर दिखने लगी है। उनके मार्गदर्शन में करीब दो वर्षों में प्रदेश में निवेश का माहौल बना है। पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के प्राचीन शहर काशी के संस्कार जीवत रखते हुए साढ़े चार वर्षो में भौतिक विकास किया गया है। अब काशी का बदला स्वरुप दुनिया के साने आ गया है।
तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस पर आध्यात्मिक नगरी काशी के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है : #UPCM श्री @myogiadityanath जी #KumbhSnan #PaushPurnima pic.twitter.com/AO1HZ3JyT5
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 21, 2019
योगी ने प्रवासी भारतीयों को प्रयागराज के कुंभ में साढ़े चार सौ वर्ष बाद अक्षयवट और सरस्वती कूप खुलने की जानकारी देते हुए कहा कि 24 जनवरी को प्रवासियों को वहां ले जाने की व्यवस्था की गई है, वहां जाकर वे इस धार्मिक स्थल पर जरूर जाएं। उन्होंने कहा कि कुंभ में दुनिया भर से 15 करोड़ देशी-विदेशी श्रद्धालुओं के का अनुमान है। 70 देशों के राजदूतों ने अपने-अपने देश के झंडे कुंभ क्षेत्र में लगाये हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने 192 देशों को कुंभ में आमंत्रित किया है। कोशिश की गई है कि भारत के छह लाख गांवों के कोई न कई कुंभ में शामिल हो।
भारत दुनिया का सबसे बड़ा युवा देश, सबसे बड़ा युवा राज्य उत्तर प्रदेश है। युवाओं के बारे में हमने कई कार्यक्रम प्रारम्भ किये हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बनने के बाद युवाओं के लिए अनेक कार्यक्रम प्रारम्भ हुए : #UPCM श्री @myogiadityanath pic.twitter.com/ioXAVnF7xp
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 21, 2019
राठौर ने कहा कि भारत अपने काम से विश्व में पहचाना जाता है। प्रवासियों की काम की बदौलत ही भारत की पहचान पूरी दुनिया में हैं। प्रवासी युवाओं की हौसला आफजायी हुए उन्होंने कहा कि वैसे तो कई देशों में भारतीय राजदूत काम करते हैं, लेकिन सबसे बड़े राजदूत प्रवासी भारतीय हैं। उन्होंने कहा, “भारत आप के अंदर है। आप भारत के सबसे बड़े राजदूत हैं।” उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में नये भारत के निर्माण के लिए अनेक उल्लेखनीय कार्य किये गए हैं, जिससे यह विश्व में बड़ी ताकत के रुप में तेजी से उभर रहा है। उन्होंने, “इस विकास यात्रा में आप का साथ चाहिये।
Very pleased to attend Youth #PBD2019 at Varanasi w/ @SushmaSwaraj ji, @myogiadityanath ji, @Gen_VKSingh ji, Himanshu Gulati ji & @bakshiks ji
Our diaspora has always championed Indian culture in faraway lands & contributed tremendously to India’s success story.@PBDConvention pic.twitter.com/k3WIM1QO1F
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) January 21, 2019