Election Commission: चुनाव आयोग (Election Commission) आज दोपहर साढ़े तीन बजे इस साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा। कोविड की स्थिति पर सरकार के साथ काफी विचार विमर्श करने के बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। मालूम हो कि देश में आज सुबह कोरोना के करीब डेढ़ लाख नए मामले सामने आए हैं।
Election Commission चुनाव की तारीखों का एलान करेगा
फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि चुनाव टाले जा सकते हैं लेकिन आज चुनाव आयोग तारीखों का एलान कर देगा।

बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने चुनाव कर्मियों के टीकाकरण संबंधी फैसला लिया है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए चुनाव राज्यों में बूथ की संख्या बढ़ायी गयी है।

विदित हो कि पिछले साल कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे। चुनाव के दौरान मामलों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई थी।
संबंधित खबरें…
UP Election 2022: क्या है BJP Election Dictionary? जानें यहां…