अभी कुछ दिनों पहले राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की मोदी सरकार से निवेदन किया था कि रमजान के महीने में सीमा पर गोलीबारी बंद करा दी जाए। मोदी सरकार ने उनका निवेदन स्वीकार भी कर लिया। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान और उग्रवादी लोगों के तरफ से पत्थरबाजी औऱ घुसपैठ जैसी वारदातें बंद नहीं हो रही हैं। इसका खामियाजा भारतीय सेना को उठाना पड़ रहा है। अभी हाल ही में इसी तरह एक भारतीय सेना शहीद हो गया। वहीं अब पत्थरबाजी के कारण जवानों से भरी एक बस पलट गई जिसमें 20 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को फौरन इलाज के लिए ले जाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना तब घटी जब जवानों को लेकर यह गाड़ी श्रीनगर की एक सड़क पर जा रही थी।
श्रीनगर के बाहरी इलाके में बेमिना के समीप सीआरपीएफ के 28 जवानों से भरी गाड़ी पलट गई। खबरों के मुताबिक, कुछ स्थानीय लोग जवानों की गाड़ी पर पत्थरबाजी कर रहे थे, जिसके चलते ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई। गौरतलब है कि इसी महीने पथराव के कारण राज्य में अलग-अलग घटनाएं हुई हैं। महीने की शुरुआत में ही पत्थरबाजी में तमिलनाडु से आए पर्यटक की जान चली गई थी। उसके कुछ दिन पहले ही पत्थरबाजों ने एक स्कूल बस पर पथराव कर बच्चों को घायल कर दिया था। इस घटना में एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं दूसरी ओर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ रही है जिसे देखने के बाद साफ हो रहा है कि इलाके में कोई पत्थरबाजी नहीं हुई थी यह दुर्घटना इसलिए हुई क्योंकि सीआरपीएफ के ड्राइवर ने गाड़ी पर अपना कंट्रोल खो दिया था। मामले की जांच हो रही है।