दुनिया भर क्रिसमस की धूम के बीच बेचारे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अकेले रह गए है। ट्रंप ने इस बारे में एक ट्वीट का पूरी दुनिया का ध्यान फिर अपनी तरफ खींच लिया है। अपने ट्वीट में ट्रंप ने खुद को बेचारा बताते हुए अमेरिका मेक्सिको सिमा पर दीवार निर्माण के मसले का जिक्र किया। दरअसल, ट्रंप के इस प्रस्ताव का अमेरिकी संसद में विपक्षी डेमोक्रेट्स जमकर विरोध कर रहे हैं, जिसके बाद वहां आंशिक कामबंदी हो गई है। सरकारी विभागों में गतिविधियां आंशिक रूप से ठप हुए तीन दिन बीत गए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को फ्लोरिडा में अपने मारा लागो रिसॉर्ट की यात्रा रद्द कर दी और कहा कि वह व्हाइट हाउस में पूरी तरह ‘अकेले थे’ और आंशिक रूप से ठप पड़े सरकारी कामकाज को शुरू करने के लिए डेमोक्रेट्स का बातचीत की मेज तक आने का इंतजार करते रहे।
इसपर ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘मैं बिल्कुल अकेला हूं (बेचारा मैं), इस व्हाईट हाउस में डेमोक्रेट्स पार्टी के लोगों के वापस आने का इंतजार कर रहा हूं ताकि बॉर्डर सिक्यॉरिटी के लिए जरूरी डील को किया जा सके। एक वक्त पर बॉर्डर पर दीवार को न बनाना देश को उसकी कीमत से कहीं ज्यादा महंगा पड़ेगा।’ दरअसल, ट्रंप ने अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए फंडिंग का मुद्दा उठाया है, जिसपर करीब पांच अरब डॉलर खर्च होंगे। इसका डेमोक्रेट्स पार्टी ने विरोध किया है। इससे पहले पार्टी ने सीमा सुरक्षा के लिए 1.3 अरब डॉलर की राशि की पेशकश की थी।
I am all alone (poor me) in the White House waiting for the Democrats to come back and make a deal on desperately needed Border Security. At some point the Democrats not wanting to make a deal will cost our Country more money than the Border Wall we are all talking about. Crazy!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 24, 2018
माना जा रहा है कि बजट खर्च को लेकर अमेरिकी सरकार में आंशिक कामबंदी जनवरी तक चल सकती है। ट्रंप के एक सहयोगी ने भी संकेत दिए हैं कि तीन जनवरी को अमेरिकी संसद में दोबारा कामकाज शुरू होने तक यह स्थिति बरकरार रह सकती है। संसद में घमासान के बाद अमेरिका की स्टॉक मार्केट भी बुरी तरह गिरी थी। बताया गया है कि बाजार के हिसाब से 1931 से अबतक का यह सबसे बुरा दिसंबर रहा है। ट्रंप ने इससे पहले रविवार को ट्वीट करके भी मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण की अपनी योजनाओं का बचाव किया था।