Rasta Restaurant: Haryana के Gurugram के एक रेस्टोरेंट में Srishti Pandey नाम की एक दिव्यांग युवती को एंट्री नहीं मिली है। कथित तौर पर सृष्टि के Wheelchair में होने के कारण उसे रेस्टोरेंट में टेबल देने से मना कर दिया गया और रेस्टोरेंट में हुई इस घटना को लेकर दिव्यांग युवती सृष्टि ने कहा है कि इस तरह के व्यवहार से वो स्तब्ध है। पूर्व में भी उसके साथ कई जगहों पर इस तरह का व्यवहार हुआ है लेकिन इतने बड़े रेस्टोरेंट से उसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।
Rasta Restaurant में बोला गया व्हीलचेयर नहीं आएगी अंदर
इस पूरे मामले को लेकर दिव्यांग युवती सृष्टि पांडे ने कहा कि मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड और उसके परिवार के साथ बाहर जाने का फैसला किया, हम गुड़गांव के ‘रास्ता’ रेस्तरां में गए और वहां पर 4 लोगों के लिए एक टेबल मांगी। मैनेजर ने पहले तो हमें दो बार नजरअंदाज किया लेकिन बाद में कहा कि व्हीलचेयर अंदर नहीं आएगी क्योंकि इससे दूसरे ग्राहकों को परेशानी होगी।
सृष्टि ने आगे बताया कि यह सुनकर मैं स्तब्ध थी, मैंने उसके बाद एक शब्द भी नहीं कहा, जो हो रहा था उसे बस मैं देख रही थी। ऐसी फैंसी जगह से हमें इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं थी। यह पहली बार नहीं है। मुझे आम तौर पर स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों और कई अन्य स्थानों पर जाने से मना किया गया है और अब रेस्टोरेंट भी है। यह ऐसा है जैसे कोई मुझे कहीं नहीं चाहता।
Rasta Restaurant पर भड़के लोग
दिव्यांग युवती के साथ हुए इस तरह के व्यवहार के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं और कई लोग तो रेस्टोरेंट को बंद करने की मांग कर रहे हैं। @NilVardwaj नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, ”तुरंत रास्ता रेस्टोरेंट को सील करें और ऊपर से नीचे तक के सभी डिफॉल्टरों को गिरफ्तार करें।” तो वहीं ट्विटर यूजर @akshaysharma417 ने लिखा, ”चिंता मत करो दीदी मैं आज से इस शिट रेस्टोरेंट का बहिष्कार कर रहा हूँ…” गुस्सा जाहिर करते हुए @VivekSi85847001 ने लिखा, ”लगता है रास्ता गुरुग्राम रेस्टोरेंट को रास्ते पे लाना पड़ेगा।”
Rasta Restaurant के मालिक ने घटना को लेकर मांगी माफी
रेस्टोरेंट में घटित इस पूरे मामले को लेकर ‘रास्ता’ रेस्टोरेंट के मालिक Goumtesh Singh ने दिव्यांग महिला के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ”प्रिय सृष्टि पांडेय, मैं व्यक्तिगत रूप से इस घटना को देख रहा हूं। मैं पूरी टीम की ओर से आपके किसी भी बुरे अनुभव के लिए माफी मांगता हूं। कृपया निश्चिंत रहें यदि हमारा कोई सदस्य गलत पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।”
यह भी पढ़ें:
Pulwama attack के 3 साल पूरे, सबसे घातक आतंकी हमले में 40 भारतीय बहादुर जवान हुए थे शहीद