मुंबई के पाली हिल्स में दिलीप कुमार की प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे केस फैसला आ गया है। 11 साल से चल रहे इस केस को दिलीप कुमार साहब ने जीत लिया है। एक लंबे अरसे से चल रहे इस केस में जीत हासिल करने के बाद सायरा बानो के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। इस मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो खुद कोर्ट पहुंची और कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें बंगले की चाबी मिल गई।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले दिलीप कुमार को पाली हिल्स बंगले के विवाद को सुलझाने के लिए एक रियल एस्टेट कंपनी को 20 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया था। कोर्ट का कहना था कि इस रकम को सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में जमा करके कंपनी को इसकी सूचना दें।
सायरा बानो इस मौके पर बेहद उत्साहित और भावुक भी नज़र आईं। बंगले में जाकर उन्होंने फोटोग्राफर्स को अलग अलग जगह बैठ पर पोज़ में फोटो दिए। यहां तक कि अपनी इस खुशी को दिलीप साहब ने भी ट्विटर पर भी फैंस के साथ शेयर किया है। हालांकि, वह अपना ट्विटर खुद हैंडल नहीं करते, लेकिन अपने चाहने वालों को अपनी जिंदगी की पल-पल की खबर देते रहते हैं।
2/ "restored the possession to us. Sahab is overjoyed. Sharing some photos. Thank you friends n fans innumerable who have prayed for us" pic.twitter.com/mPkuVPNd3N
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) September 12, 2017