हरियाली की छटा के बीच मनमोहक फूलों की बगिया…ये तस्वीरें हैं विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी की…जो इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है…देशी-विदेशी पर्यटक यहां पहुंचकर प्रकृति के सुंदर और जादुई आंचल में मानो अपनी सारी परेशानियां भूल गये हैं…रंग-बिरंगे फूलों से अटी परी घाटी का दृश्य हर किसी के दिलोदिमाग को तरोताजा कर रहा है…यहां तीन सौ से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं…स्थानीय पर्यटकों का कहना है कि, प्रदेश सरकार को विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में व्यवस्था को बेहतर बनाना चाहिये…यहां के रास्तों पर चलने में समस्या होती है…
फूलों की घाटी में पर्यटको की संख्या लगातार बढ़ रही है…पर्य़टकों की समस्याओं पर पूछे जाने पर जोशीमठ के उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने पूरी प्रशासनिक तैयारी का दावा किया…
प्रकृति की खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर खींचती है…हर साल लाखों पर्यटक फूलों की घाटी का मनमोहक दृश्य देखने आते हैं… ऐसे में सरकार को स्थानीय लोगों की आपत्तियों का समाधान करना चाहिये…जिससे पर्यटकों को घाटी की सैर में कोई परेशानी न हो…इसके तीन बड़े फायदे होंगे…पहला, यहां देशी-विदेशी पर्यटकों के आने से पर्यटन का विकास होगा…दूसरा, स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और तीसरा सरकारी खजाना भरेगा सो अलग…ऐसे में विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में पर्यटकों की सुविधा का खास ध्यान तो रखा ही जाना चाहिये…
कुमार मयंक एपीएन