गरीबों का मसीहा जैसे उपनाम हासिल कर चुके प्रधानमंत्री मोदी की एक बार फिर से तारीफ की गई है। लेकिन इस बार की गई तारीफ बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बीजेपी सांसद किरीट सौमैया ने मोदी जी को प्रख्यात फ्रैंच भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी का हिस्सा बताया है। उनके अनुसार नास्त्रेदमस पांच सौ साल पहले ही मोदी जी के बारे में भविष्यवाणी कर चुके हैं।

मोदी जी पर भविष्यवाणी-

लोकसभा में अनुदान के लिए पूरक मांगों पर चर्चा करते हुए सौमैया ने कहा कि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी कि पूर्व में एक नेता उभरेगा जो भारत को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएगा, वह कोई और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। हालांकि यह बात पहली बार नहीं कही गई है, इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने भी अपनी फेसबुक वॉल पर यही बात पोस्ट की थी। दरअसल नास्त्रेदमस ने लिखा था कि एशिया में एक ऐसा अजेय शासक जन्म लेगा जो अपनी बुद्धि, चातुर्य और ताकत की वजह से पूरे एशिया पर राज करेगा, और उसका जन्म वहां होगा जहां पर तीन समुद्र आकर मिलते हैं, और शासक के लिए पवित्र दिन गुरुवार होगा।

कैसे भविष्यवाणी को जोड़ा गया नरेंद्र मोदी से

जिन आधार पर यह माना जा रहा है कि वह शासक मोदी ही हैं वह हैं कि विश्व में हिंदमहासागर ही ऐसी जगह हैं जहां तीन समुद्र आकर मिलते हैं और गुरुवार ही एक ऐसा दिन हैं जिसे सभी धर्म के लोग एक समान मानते हैं। चूंकि नास्त्रेदमस ने कहा था कि वह शासक भारतीय होगा जो विश्व शांति को लाएगा और जिस तरह से मोदी जी विश्व स्तर पर दूसरे देशों से मित्रता को बढ़ा रहे हैं तो उससे यही अनुमान लगाया जा रहा है कि निश्चित तौर पर वह मोदी ही हैं।

कौन हैं नास्त्रेदमस-

बता दें कि नास्त्रेदमस फ्रैंच के भविष्यवक्ता थे जिनका जन्म 14 दिसम्बर, 1503 में हुआ था। जवानी के दिनों से वह भविष्यवाणी करने लगे थे। उन्होंने अपनी मशहूर किताब द प्रोफेसीज में 950 भविष्यवाणियों का उल्लेख किया है। एक बार वह अपने दोस्त के साथ इटली की सड़कों पर घूम रहे थे, अचानक ही उन्होंने एक युवक को देखा और झुककर उसका अभिवादन किया। उनके दोस्त ने पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं तो जवाब मिला कि यही युवक आगे चलकर पोप का आसन ग्रहण करेगा। उनकी भविष्यवाणी एकदम सही निकली और वह युवक फेलेस पेरेसी थे, जो 1585 में पोप चुने गए। इतना ही नहीं नास्त्रेदमस ने अपनी मौत को लेकर भी भविष्यवाणी साधी थी जो सच साबित हुई। उनकी भविष्यवाणियां उनके द्वारा लिखी हुई कविताओं और कोड में छपी मिलती थी।

Did Nastredamas really talk about Modi-1

नास्त्रेदमस की बहुचर्चित भविष्यवाणियां-

यूं तो नास्त्रेदमस की हर भविष्यवाणी ही सटीक होती थी। लेकिन हम चर्चा करेंगे कुछ ऐसी भविष्यवाणियों की जो इतिहास में दर्ज हो चुकी हैं और एक बड़े पैमाने पर सही साबित हुई।

  • लुई पाश्चर

विज्ञान जगत को लेकर भी नास्त्रेदमक ने भविष्यवाणी की थी, उनका अनुमान था कि पाश्चर नाम के एक वैज्ञानिक का उदय होगा जो लंबे समय से चली आ रही बिमारियों का इलाज खोजेगा और वाकई ऐसा हुआ भी, बता दें कि पाश्चर ही वही व्यक्ति हैं जिन्होंने रेबिज और एंथ्रेक्स  का पहला टीका बनाया।

  • नेपोलियन

नेपोलियन के बारे में सटीक पूर्व अनुमान लगाते हुए नास्त्रेदमस ने कोड भाषा में लिखा था कि इस नाम का व्यक्ति आग से ज्यादा और खून से भी गहरा प्रभाव छोड़ने वाला होगा और पोप पियूस छंटवा और पोप पियूस सांतवा को अपना कैदी बनाएगा। हुआ भी यूं ही नेपोलियन बोनापार्ट ने विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ी और दोनों को बंधक भी बनाया।

  • फ्रांसीसी क्रांति

अपनी किताब में इन भविष्यवक्ता ने लिखा था कि फ्रांसीसी शासकों को कैद किया जाएगा और सैनिक खून की नदियों में बह जाएंगे। 779 से 1799 के दौर में उनका यह अनुमान भी सच साबित हुआ और फ्रांस में सदियों से राज कर रहे शासकों के खिलाफ जनता उठ खड़ी हुई और ठीक वैसा ही हुआ जैसा किताब में उल्लेख किया गया था।

  • लंदन में लगी आग

नास्त्रेदमस ने उल्लेख किया था कि लंदन में आग लगेगी जिसकी वजह से हजारों लोग मारे जाएंगे तो यह भविष्यवाणी भी सटीक साबित हुई और 2 सितंबर, 1666 में लंदन में भीष्ण आग लगी जो लगातार तीन दिन तक चली। जिसमें सब कुछ जलकर राख हो गया था।

  • वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

यह इत्फ़ाक था या फिर से उनकी सटीक भविष्यवाणी का परिणाम कि 11 सितंबर 2001 में हुए अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकियों द्वारा हमला किया गया जिसका अनुमान नास्त्रेदमस पहले ही लगा चुके थे कि धरती के केंद्र पर हमला किया जाएगा।

  • डायना की मौत

नास्त्रेदमस पहले ही बता चुके थे कि राजकुमारी डायना की मौत कब और कैसे होगी? जो एकदम सटीक साबित हुई और 31 अगस्त 1997 में डायना एक दुर्घटना में सिर पर चोट लगने से मारी गई।

  • द्वितीय विश्व युद्ध

नास्त्रेदमस ने प्रीडिक्ट किया था पूरे विश्व को दूसरा विश्व युद्ध झेलना होगा जिसमें सैकड़ों लोग मौत के घाट उतारे जाएंगे और भारी मात्रा में देशों को नुक्सान सहना पड़ेगा और ठीक वैसा ही हुआ 1939 से 1945 तक यह विश्व युद्ध हुआ जिसमें हजारों लोगों का खात्मा हुआ और देशों को आर्थिक, उद्दोगिक रुप से नुक्सान हुआ।

  • हिटलर का उदय

उन्होंने लिखा था कि पश्चिमी यूरोप के गरीब परिवार में एक बच्चा जन्म लेगा जिसका डंका चारों दिशाओं में बजेगा और 1879 में गरीब परिवार में हिटलर का जन्म हुआ जो नाजी का प्रमुख था। नास्त्रेदमस के बीस्ट की तुलना तानाशाही हिटलर से की जाती है जिसने ठीक वैसे ही राज किया जैसा उसके बारे में लिखा गया था।

  • परमाणु बम

हिरोशिमा- नागासाकी में हुए हमले को सदियों तक भी नहीं भुलाया जा सकता है, अगस्त 1945 में अमेरिका ने उन पर दो परमाणु बम गिराए जिसका कुप्रभाव आज तक भी देखा जाता है। यह अनुमान भी नास्त्रेदमस ने पहले ही लगा लिया था और लिखा था कि आकाश में मशरुम के आकार के बादल होंगे जो पूरे शहर को ढक लेंगे, जिसका प्रभाव वर्षों तक रहेगा यानि उन्होंने किसी त्रासदि की ही बात की थी।

  • अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके भाई की मृत्यु

जॉन एफ कैनेडी अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति थे। जिनको उनकी पत्नी के सामने ही गोली मार दी गई थी और उसके पांच साल बाद उनके भाई बॉबी कैनेडी की भी हत्या कर दी गई थी। इसका पूर्व अंदाजा नास्त्रेदमस पहले ही कर चुके थे।

आपको बता दें कि 2017 को लेकर भी नास्त्रेदमस ने काफी भविष्यवाणियों का उल्लेख किया हुआ है जिसमें डोनाल्ड ट्रम्प की जीत और चीन के आर्थिक व्यवस्था को ठीक करने को लेकर उठाए गए कदम के साथ और भी काफी महत्वपूर्ण भविष्यवाणियां शामिल हैं।ी लेकिन दिलचस्प बात भारत के लिए यह होगी कि क्या सच में नरेंद्र मोदी उनकी भविष्यवाणी का हिस्सा हैं या नहीं? खैर यह बात आगे आने वाले समय में साफ हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here