गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती किया गया है। मनोहर पर्रिकर को पेट में अचानक उठे दर्द के चलते गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उन्होंने रविवार शाम को बैचेन की शिकायत की थी।
बता दें कि पर्रिकर को रविवार को डिहाइड्रेशन और ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई जिसके बाद फौरन गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि पर्रिकर को डिहाइड्रेशन (पानी की कमी) हुआ है और डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य के लिए शनिवार को पणजी के इमैकुलेट कॉन्सेशेशन चर्च में विशेष प्रार्थनाएं हुईं, जो अग्न्याशय से संबंधित बीमारी से पीड़ित हैं।
विशेष धार्मिक सेवा करने के बाद फादर क्लेटो परेरा ने मीडिया से कहा कि पर्रिकर के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थनाएं और उनकी मुख्यमंत्री कार्यालय में त्वरित वापसी के लिए प्रार्थना की गई। “भगवान ने उन्हें पर्रीकर जैसा ज्ञानी दिया है जो वह गोवा में सुधार करने के लिए उपयोग करता है और इसलिए आज पणजी के लोगों ने विशेष प्रार्थना करने का फैसला किया।
बता दें कि इससे पहले 15 फरवरी को फूड पॉयज़निंग की शिकायत के बाद उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां से उन्हें मुंबई के प्रसिद्ध लीलावती अस्पताल ले जाया गया। पर्रिकर से मिलने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू लीलावती हॉस्पिटल में गए थे। गोवा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने बताया था कि प्रधानमंत्री लगातार हॉस्प्टिल के संपर्क में थे और पर्रिकर की सेहत का हाल जान रहे थे।
मुंबई में इलाज कराने के बाद वह जल्द ही गोवा वापस आ गए थे। वापस आते ही वह विधानसभा पहुंच गए थे और बजट भी पेश किया था।