कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह ने जम्मू हवाई अड्डे का नाम बदलकर उनके पिता स्वर्गीय महाराजा हरि सिंह के नाम पर रखने का अनुरोध किया है। डॉ सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। पूर्व सांसद ने पत्र में लिखा है कि  जम्मू के लोग काफी समय से हवाई अड्डे का नाम बदलकर महाराजा हरि सिंह करने का आग्रह कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराजा हरि सिंह के समय में इस हवाई अड्डे का निर्माण हुआ था और राज्य में विमान सेवाओं के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।कांग्रेस नेता ने जम्मू- कश्मीर के विकास में महाराजा हरि सिंह के योगदान का उल्लेख करते हुए अनुरोध किया है कि नाम बदलने की मांग को पूरा किया जाना चाहिए।

उन्होंने लिखा कि मेरा आप से पुरजोर आग्रह है कि जम्मू हवाई अड्डे का नाम बदला जाना चाहिए,  यह उस व्यक्ति को सही मायने में श्रद्धांजलि होगी जिसका राज्य के विकास कार्यों में ही योगदान नहीं रहा बल्कि कई सामाजिक कल्याण कार्यों में भी भरपूर योगदान दिया बल्कि 26 अक्टूबर 1947 के समझौते पर हस्ताक्षर भी किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here