शुक्रवार और शनिवार को तपती गरमी के बाद रविवार के दिन दिल्ली-एनसीआर अंधेरे में डूब गया। शाम से ही तेज हवाओं ने दस्तर देना शुरू कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग ने दो दिन पहले जो चेतावनी दी थी वो सही साबित हो रही है। दिल्ली, हरियाणा, वेस्ट यूपी और उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में रविवार को तूफान आ सकता है। वहीं सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। इसको देखते हुए हर जगह अलर्ट जारी हो गया है। राजस्थान के कई हिस्सों में भी दो दिन धूल भरी आंधी आने की आशंका है। बता दें कि दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के कई इलाकों में बिजली गुल होने की खबर है। हरियाणा के झज्जर में ओले गिरने की खबर है।
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। लोगों से कहा गया है कि वो अगर अतिआवश्यक काम न हो तो बाहर न ही निकलें। बता दें कि इससे पहले दिल्ली में रविवार सुबह काफी गर्मी रही। यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक यह इस सीजन की सबसे गर्म सुबह रही। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मौसम का मिजाज काफी भयानक भी हो सकता है क्योंकि आज शाम तक ओलावृष्टि भी हो सकती है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शासन भी अलर्ट पर है। शासन की तरफ से सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया गया है और किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि 2 मई को आए भयंकर तूफान के कहर से 73 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 91 व्यक्ति घायल हुए थे।