Delhi-NCR Earthquake: गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटकों ने लोगों को चौंका दिया। सुबह करीब 9:00 बजे से 9:05 के बीच अचानक जमीन में हल्की कंपन महसूस की गई, जिससे कई इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। बताते चलें कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 4 मिनट और 50 सेकंड पर इस भूकंप के झटके दर्ज किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में 28.63°N अक्षांश और 76.68°E देशांतर पर स्थित था। इसकी गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई है।
देश की राजधानी दिल्ली से लेकर गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम के कई इलाकों में घरों, अपार्टमेंट्स और ऑफिसों में मौजूद लोग घबराकर बाहर निकल आए। कई जगहों में सीलिंग फैन और खिड़कियों के शीशे हिलते देखे गए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, झटका हल्का था लेकिन अचानक आने से लोग डर गए। हालांकि, अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं और स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है।
दिल्ली-NCR से पहले तिब्बत और पाकिस्तान में भी आए थे भूकंप
दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटकों से पहले ही भारत की सीमाओं से सटे क्षेत्रों—पाकिस्तान और तिब्बत—में भी बुधवार को भूकंपीय गतिविधि दर्ज की गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, बीते दिन यानी बुधवार को इन क्षेत्रों में भूकंप की तीव्रता 4.0 से अधिक मापी गई, जिससे यह संकेत मिलता है कि दक्षिण एशियाई इलाकों में भूकंपीय सक्रियता बढ़ी हुई है।
पाकिस्तान में बुधवार दोपहर को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका दोपहर 1:32 बजे आया, जिसकी तीव्रता 4.1 मापी गई और इसका केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में स्थित था। इसके लगभग 13 मिनट बाद, यानी दोपहर 1:45 बजे, दूसरा झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 4.4 थी और केंद्र की गहराई 50 किलोमीटर रही। इन दोनों झटकों की पुष्टि NCS ने अपने आधिकारिक रिकॉर्ड में की है।
इसी दिन, तिब्बत में सुबह 10:56 पर भी भूकंप दर्ज किया गया जिसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। यह भूकंप 65 किलोमीटर गहराई में केंद्रित था। तिब्बत और पाकिस्तान दोनों क्षेत्रों में आए झटकों की टाइमिंग और तीव्रता को देखते हुए विशेषज्ञ इसे एक क्षेत्रीय भूकंपीय श्रृंखला की संभावना के रूप में देख रहे हैं।