Delhi High Court के नए चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने आज शपथ ग्रहण कर अपना कार्यभार संभाला। मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने “राज निवास” में एक समारोह के दौरान जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को शपथ दिलाई। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस विपिन सांघी इस पद को संभाल रहे थे।

Delhi High Court के चीफ जस्टिस का ट्रांसफर
आपको बता दें, चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा इससे पहले तेलंगाना के चीफ जस्टिस थे। वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस विपिन सांघी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिया गया है।

देश के छह हाईकोर्ट में रविवार को मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति कर दी गई है। इनमें से 6 जजों का प्रमोशन कर उन्हें चीफ जस्टिस बनाया गया है और दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का ट्रांसफर किया गया है।
जिस दिन दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना का शपथ ग्रहण हुआ उसी दिन जस्टिस शर्मा का भी शपथ ग्रहण होना था। उस दिन जस्टिस सांघी पहले उपराज्यपाल को शपथ ग्रहण कराते और फिर जस्टिस शर्मा को शपथ ग्रहण कराते। यह इतिहास में पहली बार होता लेकिन किसी कारणवश ऐसा न हो सका।
संबंधित खबरें:
Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे बनेंगे डिप्टी सीएम! बीजेपी संग सरकार बनाने की रखी कुछ शर्तें…