रक्षा मंत्री अरुण जेटली और सेना प्रमुख बिपीन रावत आज से दो दिवसीय कश्मीर दौरे पर हैं वह यहाँ घाटी के हालात का जायजा लेंगे और समीक्षा भी करेंगे। हालांकि अभी तक साफ तौर पर यह पता नहीं चल सका है कि दोनों ही घाटी में सुरक्षा को लेकर एक साथ बैठक करेंगे या अलग-अलग। रक्षा मंत्री जेटली आज शाम घाटी पहुंचें जबकि सेना प्रमुख रावत पहले से ही घाटी में मौजूद हैं।
शाम 6 बजे घाटी पहुंचें रक्षा मंत्री जेटली
जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी और आतंकी हमलों से बिगड़े हालात और बढ़ते तवान को देखते हुए रक्षा मंत्री अरुण जेटली आज शाम 6 बजे श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचें। यहाँ वह छावनी में आला अधिकारियों से संक्षिप्त मुलाकात कर, घाटी में बढ़ रही हिंसा और आतंकवाद विरोधी अभियान का जायजा लेंगे। जेटली गुरुवार और शुक्रवार को राज्य की जीएसटी परिषद की दो दिवसीय बैठक पर चर्चा में शामिल होंगे।
उधर, सेना प्रमुख बिपीन रावत सेना, वरिष्ठ अधिकारियों से पाकिस्तान के नापाक इरादों के साथ सीमा पर हो रहे सीजफायर के उल्लंघन की जानकारी लेंगे। गौरतलब है कि आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी के हालात बद से बदतर होते चले आ रहे हैं। स्थानीय कश्मीरियों द्वारा पत्थरबाजी के साथ-साथ पाकिस्तान की ओर से लगातार मोर्टार दागे जा रहे है, जिसके चलते भारत के कई जवान शहीद हो चुके हैं।
सेना ने चलाया सर्च अभियान
दक्षिण कश्मीर के शोपियां के जेनापोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर तत्काल सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरु कर दिया। लेकिन हमेशा की तरह स्थानीय लोगों की ओर से सेना पर पथराव शुरु कर दिया गया, जिससे अभियान में बाधा उत्पन हुई लेकिन अभियान जारी रखा गया। खबर के मुताबिक सुरक्षाबलों और पत्थरबाजों के बीच हुई झड़प में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।